Aligarh News: अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा, उसके भाई मनीष कुमार शर्मा और अनिल चौधरी को अलीगढ़ के जिला कारागार से तीन अलग-अलग जिलों में शिफ्ट करने के लिए शहर से रवाना कर दिया गया है. शराब माफिया ऋषि शर्मा और अनिल चौधरी के परिजन धरने पर बैठे है. उन्हें गाड़ी के पलटने और एनकाउंटर किए जाने का डर सता रहा है.
दरअसल, जिला कारागार में बंद मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा, मनीष कुमार शर्मा और अनिल चौधरी को अलीगढ़ से दूर अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है. तीनों को मंगलवार सुबह ही रवाना कर दिया गया. जिला कारागार के सीनियर सुपरिटेंडेंट विपिन मिश्रा ने बताया के शासन के निर्देश पर शराब प्रकरण के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को अंबेडकरनगर, उनके भाई मुनीश कुमार शर्मा को सेंट्रल जेल बनारस और अनिल चौधरी को प्रयागराज की जेल में शिफ्ट किया जाएगा.
आरोपियों को अलग-अलग जेल में भेजने के विरोध में उनके परिजन धरने पर बैठे हुए हैं. उन्हें डर है कि कहीं, विकास दुबे की तरह गाड़ी पलटने पर एनकाउंटर न कर दिया जाए. ऋषि शर्मा के पिता राम प्रकाश शर्मा और मां कैलाशी देवी ने प्रभात खबर से डर के भाव में पूछा कि कहीं गाड़ी तो नहीं पलट जाएगी? बच्चे सुरक्षित तो जेल में पहुंच जाएंगे?
सीबीआई जांच और नारकोटिक्स टेस्ट कराए जाने की मांग को लेकर ऋषि शर्मा, मनीष कुमार शर्मा और अनिल चौधरी के बूढ़े मां-बाप 8 दिसंबर से अलीगढ़ के अंबेडकर पार्क के पास खुले में धरने पर बैठे हुए हैं. जिला कारागार में पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेनू शर्मा की मौत के लिए न्याय मांग रहे हैं. धरने पर बैठे मां बाप से मिलने के लिए ब्राह्मण संगठन, कांग्रेस और सपा के पदाधिकारी समर्थन में आए हैं.
रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़