15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: अलीगढ़ के इन 13 गांवों के लिए आयी खुशखबरी, प्रशासन से मिलेगा ये खास तोहफा

Aligarh News: नगर निकाय चुनाव से पहले अलीगढ़ के 19 गांव नगर निगम की सीमा में शामिल किए गए थे. अब 13 और गांव नगर निगम की सीमा में शामिल होंगे, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Aligarh News: नगर निकाय चुनाव से पहले अलीगढ़ के 19 गांव नगर निगम की सीमा में शामिल किए गए थे. अब 13 और गांव नगर निगम की सीमा में शामिल होंगे, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए भाजपा से कोल विधायक अनिल पाराशर ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा को प्रस्ताव दिया था.

13 गांव होंगे नगर निगम में शामिल… नगर निकाय चुनाव से पहले अलीगढ़ जनपद के 13 गांव वालों के लिए अच्छी खबर है. 13 गांव जल्दी ही नगर निगम की सीमा में शामिल हो जाएंगे. अलीगढ़ के कोल विधायक अनिल पाराशर ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा को अलीगढ़ के 13 गांव को नगर निगम में शामिल करने का प्रस्ताव दिया था, जिसको नगर विकास मंत्री ने मंजूरी दे दी. प्रक्रिया शुरू हो गई है. शासन स्तर से डीएम व नगर निगम को मंडल आयुक्त की संस्तुति सहित प्रस्ताव मांगा गया है. प्रस्ताव के लिए कार्य तेजी से चल रहा है.

Also Read: Lucknow: लखनऊ में है पं. नेहरू का खास रूसी जहाज ‘राजहंस’, राजधानी में लाने के लिए बुलानी पड़ी थी सेना

ये 13 गांव नगर निगम में होंगे शामिल… शासन से मंजूरी के बाद अलीगढ़ जनपद के 13 और गांव नगर निगम में शामिल हो जाएंगे. जिसमें सिंधौली, अलीनगर, पानखानी, भदेसी माफी, पड़ियावली, भकरौला, आसना, बढ़ौली फतेह खां, रुस्तमपुर सकत खां, नगला मंदिर, हाजीपुर चौहट्टा, दौलारा निरपाल, खेड़िया ख्वाजा बुद्धा गांव शामिल हैं.

पहले हुए 19 गांव शामिल… अलीगढ़ जनपद के 19 गांव पहले ही नगर निगम का हिस्सा बन चुके हैं. जिसमें महेशपुर, मंजूरगढ़ी,रामगढ़ पंजूपुर, धनीपुर, असदपुर कयाम, क्वारसी, धौर्रा माफी, बरौला जाफराबाद, सारसौल, एलमपुर गढ़िया, अलापुर गढ़िया, अशरफ पुर जलाल, रोरावर, मुल्ला पाड़ा भुजपुरा, दौलताबाद, पला साहिबाबाद, गंभीरपुरा, किशनपुर, कस्बा कोल के सभी गांव जिनमें सराय हरनारायन, नगला मान सिंह, नगला आशिक अली शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें