22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: AMU की एलुमनी मीट संपन्न, कई देशों से जुड़े पूर्व छात्रों ने याद किए कैंपस के दिन

फोर्टिस एस्कार्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट अध्यक्ष और प्रख्यात हार्ट सर्जन प्रो. डॉ. अशोक सेठ ने कहा कि मैं दिल का डॉक्टर हूं और दिल से ही बोलता हूं. एएमयू ने मुझे मोहब्बत, शोहरत और दौलत से नवाजा है.

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र मामलों की समिति द्वारा आयोजित ऑनलाइन एएमयू वर्ल्ड एलुमनी मीट में विश्वभर से एएमयू के पूर्व छात्रों ने उन दिनों को याद किया, जब एएमयू में पढ़ने के दौरान कैंपस में मौज-मस्ती, दोस्तों से मुलाकात, सर सयैद डे, स्टूडेंट यूनियन चुनाव को याद किया.

Also Read: UP News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 17 अक्टूबर को सर सैयद डे का आयोजन, सभी तैयारियां पूरी
एलुमनी मीट इन्होंने की शिरकत

एएमयू के पूर्व छात्र और फोर्टिस एस्कोर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट अध्यक्ष और प्रख्यात हार्ट सर्जन प्रो. डॉ. अशोक सेठ ने बतौर मुख्य अतिथि, कश्मीर विश्वविद्यालय श्रीनगर के कुलपति प्रो. तलत अहमद, एएमयू नेटवर्क संस्थापक यूएसए से इंजी फैसल सलीम, स्मार्टड्राइव प्रोग्राम मैनेजर और मिस हुमा खलील ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की.

एएमयू के छात्रों ने याद किए वो पल

फोर्टिस एस्कार्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट अध्यक्ष और प्रख्यात हार्ट सर्जन प्रो. डॉ. अशोक सेठ ने कहा कि मैं दिल का डॉक्टर हूं और दिल से ही बोलता हूं. एएमयू ने मुझे मोहब्बत, शोहरत और दौलत से नवाजा है. तसवीर महल पर मेंहदी हसन से शेरवानी सिलवाना आज भी याद है कि मेंहदी हसन एक ही बार नाप लेते थे और कहते थे कि मैं एक बार ही नाप लेता हूं, ट्रायल नहीं लेता. आपको शेरवानी बिल्कुल फिट आएगी.

कश्मीर विश्वविद्यालय श्रीनगर के कुलपति प्रो. तलत अहमद ने रैगिंग के पल को याद करते हुए बताया कि पहले सीनियर छात्र जूनियर का इन्ट्रोडक्शन लेते थे. जिससे जूनियर की झिझक खुलती थी, जिसे अब रैगिंग का नाम दिया जाता है.

Also Read: UP Chunav: अलीगढ़ में 7 सीटों के लिए कांग्रेस के 26 दावेदार, कद्दावर नेता विवेक बंसल के टिकट पर भी फंसा पेंच!
एएमयू प्रोफेसर और अन्य को श्रद्धांजलि

एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने कोविड की दूसरी लहर में अपनी जान गंवा चुके एएमयू के पूर्व और वर्तमान कार्यरत प्रोफेसर, अन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी. कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि पूर्व छात्र एएमयू के ब्रांड एम्बेसडर हैं, जिन्होंने एएमयू के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाई है.

कार्यक्रम को जफर इकबाल, हुमा खलील, डॉ. शहीर खान ने संबोधित किया. एएमयू पूर्व छात्र मामलों के समिति अध्यक्ष एमएम सूफियाना बेग ने स्वागत भाषण दिया. डॉ. फायजा अब्बासी ने संचालन और प्रो मौहम्मद मुबीन ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

(रिपोर्ट: चमन शर्मा, अलीगढ़)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें