Aligarh News: मौसम में सर्दी बढ़ने के साथ-साथ कोहरा व धुंध भी लगातार बढ़ रहा है. शाम से लेकर सुबह तक हाईवे पर ही नहीं, शहर में भी वाहन चलाना आसान नहीं है. थोड़ी सी सावधानी हटते ही दुर्घटना घट जाती है. अलीगढ़ में कोहरे व धुंध से सड़कों पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. थोड़ी सी सावधानी बरतकर अपनी व दूसरे की जिंदगी को बचाया जा सकता है.
अलीगढ़ में हाईवे व 12 ब्लैक स्पॉट पर साल दर साल सड़क दुर्घटनाओं की और उसमें होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अगर 3 साल का रिकॉर्ड देखें तो 2019 के 489 हादसों में 391 मौतें, 2020 के 327 हादसों में 232 मौतें, 2021 में 30 नवंबर तक 478 हादसों में 422 मौतें हुईं.
Also Read: अलीगढ़ में बढ़ा बंदरों का आतंक, बच्चों ने लगायी गुहार- बंदर पकड़ो, हमें बचाओ
जिन जगहों पर अधिक सड़क हादसे होते हैं, उन्हें ब्लैक स्पॉट कहते हैं. अलीगढ़ में भी 12 ऐसे ब्लैक स्पॉट हैं, जहां वाहन को सावधानी पूर्वक चलाना चाहिए. ये है- अबंतीबाई चौराहा अतरौली, बरौठा नहर हरदुआगंज, गंगीरी, गोपी अकराबाद, पनैठी, नानऊ, खेरेश्वर-लोधा, चूहरपुर गभाना, बरौली मोड़, मुकंदपुर- मडराक, पीतल फैक्ट्री-मडराक, यमुना एक्सप्रेस वे.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ की 15 मलिन बस्तियों का होगा कायाकल्प, जानें क्या है योगी सरकार की योजना
-
सड़क पर बिना किसी इंडीकेटर के ही सरियों से लदे ट्रक
-
खाद्यान्न लेकर बिना हेड लाइट के ट्रैक्टर
-
मनमाने ढंग से वाहनों को खड़ा करना
-
घने कोहरे में वाहन दिखाई न देना
-
नशा कर वाहन चलाना
-
तेज रफ्तार से ओवरटेक करना
सावधानी हटी- दुघर्टना घटी यही दर्शाता है कि सावधानी बरतकर दुर्घटना से बचा जा सकता है.
-
वाहन में फाग लैंप लगवाएं
-
सीट बेल्ट जरूर बांधे
-
हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाएं
-
रात और तड़के सुबह में वाहन चलाने से बचें
-
आगे व पीछे से वाहनों से सही दूरी बनाए रखें
-
सड़क पार करते समय दोनों ओर देखें
-
ब्रेकर आने पर वाहन धीमा करें
-
दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉट पर वाहन की स्पीड कम रखें
-
वाहनों पर लाइट रिफलेक्टर लगाएं
-
नशा कर वाहन न चलाएं
-
नींद आ रही हो तो वाहन न चलाएं
-
ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़