22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: बारिश से फसल के नुकसान पर डीएम सख्त, विभाग से मांगी सही-सही रिपोर्ट

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने कोल तहसील के ल्होसरा गांव में जायजा लिया और किसानों से बात भी की, जिनकी फसल को खासा नुकसान हुआ है.

Aligarh News: जिले में सोमवार को पूरे दिन-रात हुई बेमौसम बारिश और तेज हवा के कारण जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को बहुत नुकसान हुआ है. खासकर खरीफ की फसल धान को लेकर किसान प्रभावित हुए हैं.

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने कोल तहसील के ल्होसरा गांव में जायजा लिया और किसानों से बात भी की, जिनकी फसल को खासा नुकसान हुआ है.

Also Read: यूपी चुनाव: अलीगढ़ में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन 22 अक्टूबर को, राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली भी होंगे शामिल

एसडीएम इगलास अनिल कुमार कटियार ने जारोठ, उदयपुरा, हस्तपुर, चंदफरी, नगला मिश्रीया, गोंडा, पीपली, नगला जगदेव, कोड़ा, धारा में फसल नुकसान का निरीक्षण किया. एसडीएम खैर केबी सिंह ने तहसील के विभिन्न गांवों का जायजा लिया. बारिश के कारण गांव में किसानों को फसली नुकसान पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने राजस्व अधिकारियों को सही-सही सर्वे कर आंकलन रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए हैं.

खुले में पड़े मंडी के धान पर भी बारिश की मार

जहां एक ओर बारिश से खेतों में खड़ी और काटकर रखी धान की फसल को नुकसान हुआ है. वहीं, दूसरी ओर धनीपुर मंडी में आए किसानों के धान खुले में पड़े होने के कारण बारिश का शिकार बने. धान बेचने आए किसान नेकसे राम ने प्रभात खबर को बताया कि बहुत से किसानों ने पल्ली आदि से धान के बोरे ढके. कई किसान ऐसा नहीं कर पाए और किसानों के धान को भीगने से काफी नुकसान हुआ है.

(रिपोर्ट: चमन शर्मा, अलीगढ़)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें