Aligarh News: सरकार ने प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन यानी ग्राम सचिवालय के निर्माण करने के आदेश दिए थे. निर्माण के लिए आए लाखों रुपए के बजट को ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से निकाल लिया गया, परंतु पंचायत भवन का निर्माण नहीं हुआ. कहीं निर्माण शुरू हुआ, तो बीच में रोक दिया गया. इन्हीं अनियमितताओं को लेकर अलीगढ़ की 81 ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव को नोटिस जारी किए गए हैं. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
खाते से निकाला धन, पर नहीं बना भवन… अलीगढ़ में जब जिला पंचायत राज अधिकारी ने ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों के निर्माण का सत्यापन कराया तो, अलीगढ़ जिले की 867 ग्राम पंचायतों में से 81 ग्राम पंचायत ऐसी निकली जहां पंचायत भवन निर्माण को लेकर बड़ी अनियमितताओं का खुलासा हुआ. ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण के लिए आए बजट को ग्राम प्रधान व सचिव ने निकाल लिया पर पंचायत भवन का निर्माण पूरा नहीं हो पाया. कहीं तो निर्माण शुरू ही नहीं हुआ, तो कहीं निर्माण अधर में लटका हुआ है.
ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माण की अनियमितताओं को लेकर अलीगढ़ जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने 81 ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव को नोटिस जारी किया है.
-
धनीपुर ब्लाक की मई
-
खैर की उदैगढ़ी, संग्रामपुर, मऊ,पलाचांद, पीपलगांव, मंगोला, कसीसों, चीती, मानखुर्द
-
बिजौली की आलीपुर, हरनोट, भोजपुर, बहोना कोटरा, नरूपुर, कंचनपुर, दीअलावपुर, छौगवां, सिंहपुरु, हिम्मतपुर, सांकरा, भमोरी खुद, हैबतपुर कोटरा, सिहानी फरीदपुर, रामपऊ चंदियाना
-
चंडौस की गनेशपुर
-
-जवां की पोखरगढ़ी, आलमपुर सुबकरा, फरीदपुर, सिकदंरपुर छेरत, अकराबाद की केलनपुर, कीरतपुर, मीरगढ़ी
-
अतरौली की भोगपुर, टायपुर दलपतपुर, डडार अजुपुर, सिंधौली, नगला हर्जी, जमनपुर, ओरनी दलपत
-
गंगीरी की मोहकमपुर पिथनपुर, पैंडरा, नवापुर, गालिबपुर, रहमपुर, भूडिया कसेर, भाय, सुनहरा, कासिमपुर, नौशा, सुनपहर, एदलपुर
-
गौंडा की अहलाद बसई, नगला जीतू, गोरई, डिगसारी, नगला कुंजी
-
लोधा की भरतरी, नूरपुर, वाजिदपुर नादा, राना, करहला गौरवां, सिखारन
-
इगलास की मनीपुर, बहादुरपुर, सिमरधर, नगला, अहिवासी, खेडिया गुरदेव, बिचौला, पढील, कान चिरौलिया,हस्तपुर चंदफरी, बिदरका, अरनिया ख्वाजा राजू, गुरसैना
-
टप्पल की कंसेरा, आदमपुर, बाजौता, देवाका, रसूलपुर, पखौदना, हेतलपुर, जहानगढ़, मानपुर
बिना भवन कम्प्यूटर खरीद को निकाला धन… ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक, प्रधान व सचिव को सरकारी कार्य करने के लिए पंचायत भवन में कंप्यूटर खरीद के लिए शासन से फंड आया था. सत्यापन में खुलासा हुआ कि कई पंचायतों में पंचायत भवन ही नहीं बने, फिर भी कंप्यूटर खरीदारी के नाम पर भुगतान भी कर दिया गया. ऐसी ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव से 5 जुलाई तक जवाब मांगा गया है, जिसके आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी.