Aligarh News: आईपीएल की तर्ज पर अलीगढ़ में पहली बार प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले शुरू हो गए हैं. पहले दिन खेले गए 9 कबड्डी मैचों में छर्रा लायन टीम ने 6 पोइंट प्राप्त कर लीग में बढ़त बना ली है.
अलीगढ़ के वार्ष्णेय कॉलेज के इंडोर क्रीडा हाल में प्रो कबड्डी लीग का उद्घाटन 8 टीमों के 80 खिलाड़ियों की उपस्थिति में हुआ. सभी 8 टीमों के कैप्टन और टीम प्रायोजक मशाल लेकर दौड़े. एक-दूसरे को मशाल आगे बढ़ाते हुए बड़ी मशाल को जला कर कबड्डी मुकाबले शुरू हुए.
अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग में पहले दिन 8 टीमों के बीच 9 मैच खेले गए. कबड्डी के मैच मिट्टी पर ना खेलकर, 4 लाख के महंगे मैट पर खेले गए. दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक चले कबड्डी मैचों में छर्रा लॉयन टीम ने सर्वाधिक 6 पॉइंट पाकर बढ़त बना ली है. पूरी लीग में 28 मैच खेले जाने हैं, जिसके बाद पॉइंट के आधार पर सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे.
-
छर्रा लायन के 6 पोइंट
-
महावीर पार्क बुल्स के 4 पोइंट
-
रॉयल नगर निगम के 3 पोइंट
-
आभा ग्रांड के 3 पोइंट
-
सराय मान सिंह टाइगर के 2 पोइंट
-
नई दुनिया रॉकस्टार के 0 पोइंट
-
सर्राफ ईगल के 0 पोइंट
-
कौरियागंज पैंथर के 0 पोइंट
Also Read: MLC Election 2022: अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी चुनाव के कार्यक्रम घोषित, 15 मार्च से नामांकन
रिपोर्ट – चमन शर्मा, अलीगढ़