13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: अलीगढ़ की 15 मलिन बस्तियों का होगा कायाकल्प, जानें क्या है योगी सरकार की योजना

अलीगढ़ की 15 मलिन बस्तियों को सरकार की 'यूपी उड़ान' के लिए चुना गया है.

Aligarh News: शहर की मलिन बस्तियों की कायाकल्प करने के लिए अलीगढ़ नगर निगम ने 15 मलिन बस्तियों का चयन किया है, इन बस्तियों में रहने वालों को सरकार के ‘यूपी उड़ान’ कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, खासतौर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, बच्चों की पढ़ाई, गंदगी से निजात दिलाने की दिशा में कार्य किया जाएगा. इसके तहत 59 दिनों तक नियमित कार्यक्रम होंगे.

इन मलिन बस्तियों को चुना गया

सरकार के ‘यूपी उड़ान’ कार्यक्रम के तहत अलीगढ़ नगर निगम ने शहर की 15 मलिन बस्तियों का चयन किया है, जिसमें डोरी नगर, नगला मसानी, हनुमानपुरी वाल्मीकि बस्ती, भगवान नगर, बिहारी नगर, सरायगढ़ी, लड़िया, सोनपालन नगर, रामनगर, चूहरपुर, लच्क्षमपुर, आलमबाग भमोला, नगला मानसिंह, जलालपुर गड़िया, मंजूरगढ़ी की मलिन बस्तियां शामिल हैं.

मलिन बस्तियों में होंगे ये कार्यक्रम

आगामी 6 दिसंबर से 2 फरवरी 2022 तक 59 दिनों तक नियमित 15 मलिन बस्तियों में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. साफ-सफाई के साथ बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, प्रधानमंत्री आवास, पीएम स्वनिधि, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. साथ ही वैक्सीनेशन, महिलाओं को साक्षर और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के साथ सुरक्षा, घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक किया जाएगा. बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. नगर निगम और यूनीसेफ के सहयोग से मलिन बस्तियों को गंदगी से आजादी दिलाई जाएगी.

Also Read: Aligarh News: 25 दिसंबर से अलीगढ़ की सड़कों पर रफ्तार भर सकेंगी इलेक्ट्रिक बसें, इन सुविधाओं से होंगी लैस
इन मलिन बस्तियों में लगेंगे शिविर

शहर में 6 दिसंबर को डोरी नगर, 8 दिसंबर को नगला मसानी, 15 दिसंबर को हनुमानपुरी वाल्मीकि बस्ती, 18 दिसंबर को भगवान नगर, 22 दिसंबर को बिहारी नगर, 29 दिसंबर को सरायगढ़ी, 1 जनवरी 2022 को लड़िया, 5 जनवरी को सोनपालन नगर, 12 जनवरी को रामनगर, 15 जनवरी को चूहरपुर, 19 जनवरी को लच्क्षमपुर, 22 जनवरी को आलमबाग भमोला, 25 जनवरी को नगला मानसिंह, 29 जनवरी को जलालपुर गड़िया, 2 फरवरी को मंजूरगढ़ी में शिविर लगेंगे.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में गंदगी से निपटने की तैयारी, साफ-सफाई के लिए 80 वार्ड में 27 नोडल ऑफिसर तैनात
ये विभाग करेंगे सहयोग

शहर की मलिन बस्तियों में ‘यूपी उड़ान’ के अंतर्गत अलीगढ़ नगर निगम, डूडा, सूडा, यूनीसेफ, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कंप्यूटर सेल, पूर्ति विभाग सहयोग करेंगे.

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें