Aligarh News: आज देश भर में पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती मनाई जा रही है. आधुनिक राजनीति के भीष्म पितामह वाजपेयी का अलीगढ़ से खास जुड़ाव रहा है. एक बार अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करने आए अटल बिहारी वाजपेयी ने जनसंघ के कमल लाल गुप्ता से उनका कुर्ता उधार लेकर पहना था, उनकी सादगी का यह वाक्या बहुत कम लोगों को याद है.
अटल बिहारी वाजपेयी ने अलीगढ़ में आधा दर्जन से अधिक जनसभाओं को संबोधित किया था. उनकी सादगी का एक वाक्या अक्सर लोगों को याद आता है. 1969 में जब अटल बिहारी वाजपेयी जनसंघ के समय अलीगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करने आए तो जनसभाओं के दौरान उनका कुर्ता गंदा हो गया, तो अटल बिहारी वाजपेयी ने जनसंघ के कमल लाल गुप्ता से उनका कुर्ता उधार मांगा और जनसभा को संबोधित किया.
अटल बिहारी वाजपेयी जब 1969 में अलीगढ़ आए, तो वह जयगंज में जनसंघ के अध्यक्ष शिवहरि सिंघल के घर पर रुके. अटल जी दो जोड़ी धोती-कुर्ता साथ लेकर चलते थे. वह कुर्ता-धोती भी सभाओं में गंदे हो गए थे. अटल जी की नजर अलीगढ़ के प्रभारी रहे और सांसद कमल लाल गुप्ता के कुर्ता-धोती पर पड़ी.
अटल जी और कमल लाल गुप्ता की कद-काठी एक जैसी थी, और दोनों के बीच बहुत अच्छा रिश्ता था. वाजपेयी ने केएल से कुर्ता-धोती मांग लिए. गुप्ता ने मना कर दिया और कहा, हमें ऊपरकोट पर भाषण देने जाना है. वाजपेयी ने धोती-कुर्ता अपनी ओर खींच लिए. कहा, तुम्हें ऊपरकोट जाना है, मुझे आगरा, फीरोजाबाद और कानपुर में सभा संबोधित करने जाना है. अटल जी ने कमल लाल गुप्ता के कुर्ते को पहन कर सभा को संबोधित किया.
अलीगढ़ से कई बार सांसद रहे स्वर्गीय शीला गौतम अटल बिहारी वाजपेयी को अपना भाई मानती थीं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु के बाद दिल्ली पहुंचीं पूर्व सांसद शीला गौतम ने कहा था कि अटलजी उनके बड़े भाई की तरह थे. हम साथ में होली खेला करते थे और रक्षा बंधन मनाया करते थे. मैं उन्हें राखी बांधा करती थी.
रिपोर्ट- चमन शर्मा