अलीगढ़. अलीगढ़ में सांप काटे व्यक्ति को जिंदा करने की कोशिश बायगीर करते रहे. 17 वर्षीय युवक को खेत में काम करते समय शुक्रवार को सांप ने डस लिया था. युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक के मौत की पुष्टि कर दी. लेकिन परिजन मृत युवक को बायगीर के पास ले जाकर घंटों झाड़ फूंक करते रहे. मृत युवक को जिंदा करने की कोशिश करते रहे. यह घटना थाना बरला इलाके के पहाड़ीपुर का है. पुलिस को जानकारी होने पर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
थाना बरला क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर में जहरीले सांप के द्वारा खेत पर काम कर रहे एक 17 वर्षीय युवक को काटे जाने का मामला सामने आया है. जहरीले सांप के द्वारा युवक को काटे जाने के बाद परिवार के लोग उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया. जिसके चलते परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोग डॉक्टर पर भरोसा न करते हुए जहरीले सांप द्वारा काटे गए युवक को झाड़-फूंक करने वाले बयांगीर के पास लेकर गए. जहां झाड़-फूंक करने वाले बयागीर ने मृतक युवक के शरीर में जान फूंकने की घंटों कोशिश की. लेकिन घंटों की मशक्कत के बावजूद भी जब वायगीर को कामयाबी हासिल नहीं हुई. तो उसने भी युवक को मृत घोषित कर दिया.
वायगीर सुमित को जिस तरह जीवित करने का वीडियो सामने आया है. वह किसी को विचलित कर सकता है. वैज्ञानिक दौर के युग में आज भी व्यक्ति को झाड़ फूंक में विश्वास करता है. लेकिन झाड़-फूंक भी काम नहीं आई. जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत युवक के शव का पंचायतनामा भरकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सांप के काटे जाने से युवक की मौत पर परिवार में चीख पुकार मच गया.
Also Read: चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, सहारनपुर पुलिस ने सभी को अंबाला से दबोचा
सांप काटने से युवक के पैरों पर सर्प दंश के निशान मौजूद थे. ऐसे में परिवार के लोग उसको उपचार के लिए शुक्रवार एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे. जहां डॉक्टरों ने उसको देखते ही मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के द्वारा युवक को जहरीले सांप के काटे जाने के बाद मृत घोषित करने पर परिवार वाले सहमत नहीं हुए. जिसके बाद परिवार के लोग सुमित को ठीक कराने के लिए झाड़-फूंक करने वाले बयागीर के पास लेकर पहुंचे थे. बयागीर ने सुमित के शरीर में जान फूंकने की कोशिश की. लेकिन कामयाबी नहीं मिली. फिलहाल, इस मामले की जांच पुलिस कर रही हैं.
रिपोर्ट- आलोक अलीगढ़