Aligarh News: आइपीएल की तर्ज पर अलीगढ़ में मार्च के पहले सप्ताह में होने जा रहे प्रो कबड्डी लीग के लोगो का अनावरण सीरियल भाभी जी घर पर हैं के लेखक मनोज संतोषी ने किया. प्रो कबड्डी लीग के लोगो में अलीगढ़ के ताले को प्रमुखता से लिया गया है.
अलीगढ़ के प्रो कबड्डी लीग में ओलंपिक के रिंग और अलीगढ़ के ताले युक्त लोगो का अनावरण, भाभी जी घर पर हैं, जैसे दर्जनों सीरियल के लेखक मनोज संतोषी ने वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा हाल में किया. इस दौरान मनोज संतोषी ने कहा कि खेल मनोरंजन का साधन ना होकर हमारी भारतीय सभ्यता एवं मानवता की सुंदर पाठशाला होगी.
सेवा भाव से निशुल्क रूप से आयोजित की जा रही ऐसी खेल प्रतियोगिताओं से खेल के साथ-साथ आपसी प्यार और मोहब्बत के बढ़ावे में एक नई क्रांति आएगी. जिससे सरकार की फिट इंडिया एवं खेलो इंडिया अभियान में मजबूती मिलेगी और हमारा देश दुनिया का नंबर वन देश कहला सकेगा.
प्रो कबड्डी लीग के लोगो में ओलंपिक के पांच छल्लो का अर्थ हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, भारतीय संस्कार से है, जो खेलों के माध्यम से आपसी सौहार्द को बढ़ाते हुए हमारी आपसी एकता एवं अखंडता को सुरक्षित रहने हेतु अलीगढ़ का ताला लगा दिया गया है, जिससे हमारे सौहार्द एवं संस्कार को कोई तोड़ ना सके.
प्रो कबड्डी लीग के लोगो के अनावरण के दौरान मंडलीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुमित सर्राफ, मनीष मोहता, नवनीत महेश्वरी, संजय महेश्वरी, मजहर उल कमर, जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद अली, भगत सिंह बाबा, अवधेश सारस्वत, नीरज सिंह, अतुल कुमार आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़