19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर पूर्व पार्षद के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर शिकायत, एसएसपी ने दिया कार्रवाई का आदेश

अलीगढ़ में सोशल मीडिया पर पूर्व पार्षद के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर शिकायत की गयी है. एसएसपी ने कार्रवाई का आदेश भी दिया है. यामीन अब्बासी ने बताया कि इससे मेरी समाज में ख्याति और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है.

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हारे हुए पार्षद पति को सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है. दरअसल वार्ड 85 से पूर्व पार्षद यामीन अब्बासी की पत्नी जीनत बेगम ने पार्षद का चुनाव लड़ी थी. हालांकि, समाजवादी पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर एआईएमआईएम पार्टी से चुनाव लड़ी थी. वहीं वार्ड 80 से निर्वाचित पार्षद जीनस ने अपनी फेसबुक आईडी और सोशल मीडिया पर यामीन अब्बासी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. हमदर्द नगर से निर्वाचित सपा के पार्षद जीनस खान के फेसबुक आईडी पर फोटो का प्रयोग कर यामीन अब्बासी के प्रति आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया है.

सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग

यामीन अब्बासी ने बताया कि इससे मेरी समाज में ख्याति और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है. यामीन अब्बासी ने आरोप लगाया है कि हारने के बाद खुदकुशी जैसे शब्द का प्रयोग मेरे लिए किया गया है. यामीन अब्बासी चार बार के पार्षद रह चुके हैं. सांसद प्रतिनिधि भी रहे हैं. वहीं यामीन ने बताया कि सोशल मीडिया पर पॉपुलर है. जिससे मेरे मान और सम्मान को ठेस पहुंची है. और अपने को बेइज्जत महसूस कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा है कि मानसिक स्थिति भी खराब हो गई है.

Also Read: Sarkari Naukri: आगरा के लाभार्थियों को केंद्र के पांच विभागों ने दिया नौकरी, नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे चेहरे
साइबर सेल में शिकायत

यामीन खान ने थाना सिविल लाइन में आवश्यक कार्रवाई का रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है. वार्ड 80 से जीते पार्षद जीनस के फेसबुक आईडी पर पूर्व सपा पार्षद यामीन अब्बासी को कई आपत्तिजनक बातें कही गई हैं. हालांकि यामीन खान ने पूरे मामले को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी से शिकायत की है. वहीं एसएसपी ने मुकदमा लिखने का आदेश दिया है. यामीन खान ने मामले को साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई है.

इनपुट- आलोक सिंह, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें