19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में होली मिलने आये चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

अलीगढ़ में पारिवारिक विवाद में होली मिलने आये चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के अनुसार मंगलवार को भगवान गढ़ी इलाके में लांगुरिया और दीपू ने गोपाली पर तमंचे से फायर कर दिया. जिसमें गोपाली को एक गोली सिर में और दूसरी गोली पेट में लगी.

अलीगढ़. अलीगढ़ में पारिवारिक विवाद में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारी गई है. मृतक मथुरा से अपने परिवार के लोगों से होली मिलने के लिए आया हुआ था. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना थाना इगलास के भगवानगढ़ी इलाके की है. आरोपी फरार है. पुलिस के अनुसार मामूली विवाद में चचेरे भाई द्वारा हमलावर होकर हत्या करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई प्रचलित की गई है. वहीं टीम गठित कर गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना के अनुसार मंगलवार को भगवान गढ़ी इलाके में लांगुरिया और दीपू ने गोपाली पर तमंचे से फायर कर दिया. जिसमें गोपाली को एक गोली सिर में और दूसरी गोली पेट में लगी. जिससे गोपाली रक्त रंजित होकर गंभीर अवस्था में जमीन पर गिर पड़ा. हालांकि परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ही दोनों आरोपी फरार हो गए हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है

इलाज के दौरान हो गयी मौत

बताया जा रहा है कि मृतक गोपाली और आरोपीगढ़ लांगुरिया और दीपू 5 मार्च को वृंदावन मथुरा घूमने गए थे. तभी किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के मध्य विवाद हो गया. जिसके कारण आरोपी गढ़ मृतक गोपाली से द्वेष भाव रखने लगे. मंगलवार शाम को गोपाली पुत्र अर्जुन सिंह (25) मथुरा से होली के त्यौहार पर गांव आया था. गांव पहुंचने के बाद गोपाली गुलाल लगाकर गांव के लोगों से मिल रहा था. इसी दौरान परिवार के ही एक युवक से किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई. कहा-सुनी के दौरान तमंचे से फायर कर दिया. गोली गोपाली के सर पर लगने से वह गंभीर रुप से घायल होकर गिर गया है.

फायरिंग से गांव में अफरा-तफरी मची

फायरिंग से गांव में अफरा-तफरी मच गई, हमलावर मौके से फरार हो गया. फायरिंग की सूचना पर गोरई चौकी प्रभारी एसआई सनोज शर्मा, कोतवाल विजय सिंह व सीओ राघवेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे. घटना के संबंध में लोगों से जानकारी करने के साथ ही गंभीर रूप से घायल गोपाली को उपचार के लिए सीएचसी पर भेजा गया. जहां पर मृत घोषित करने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी अलीगढ़ भेज दिया है. चर्चा है कि हत्या में मृतक के चचेरे भाई लांगुरिया, दीपू तथा मित्र शैलेन्द्र शामिल है. लांगुरिया व शैलेन्द्र से कुछ दिनों पूर्व गोपाली का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था.

Also Read: अलीगढ़ में उधारी के रुपये न चुकाने पर दिव्यांग की हत्या, बाल अपचारी सहित तीन आरोपी गिरप्तार
चचेरा भाई को मारी गोली

क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक गोपाली और आरोपी दोनों ही आवारा किस्म के हैं. दोनों पक्ष एक ही परिवार से हैं. मृतक आरोपी का चचेरा भाई है. घटना को लेकर इगलास क्षेत्रधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद में एक पक्ष ने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना में नामजद तहरीर प्राप्त हुई है. पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई प्रचलित है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है. वहीं इलाके में शांति व्यवस्था कायम है.

इनपुट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें