11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में प्रेम-प्रसंग को लेकर अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस, आरोपी फरार

अलीगढ़ में महिला के पति और बच्चों ने पीट-पीटकर की अधेड़ की हत्या. महिला के घर था अधेड़ का आना जाना. बचाने गए युवक को गाली देकर भगाया. आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी.

अलीगढ़ . अलीगढ़ में प्रेम प्रसंग में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सोमवार को महिला के घर में ही अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतक रामखिलाड़ी का गांव की महिला के साथ ही प्रेम संबंध थे. वहीं महिला के परिजनों ने देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से महिला उसके परिजन फरार हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना थाना विजयगढ़ के बरहद इलाके की है.

पहले से ही था मृतक का महिला के घर आना-जाना

50 वर्षीय राम खिलाड़ी का बरहद गांव के ही शिवदयाल के घर आना जाना रहता था. वहीं शिवदयाल की पत्नी मीरा देवी से प्रेम प्रसंग चल रहे थे. अक्सर दोनों का मिलना जुलना रहता था. देर रात रामखिलाड़ी, शिवदयाल के घर ही गया था. इस दौरान शिवदयाल और उसके पुत्रों ने राम खिलाड़ी से मारपीट शुरू कर दी. मौके पर शिवदयाल का भाई कालीचरण को बचाने गया तो उसे भी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. वहीं सोमवार सुबह राम खिलाड़ी को इतना पीटा कि उसकी जान निकल गई. राम खिलाड़ी का शव शिवदयाल की झोपड़ी में पड़ा मिला. मृतक के भाई कालीचरण ने भूरी सिंह, भोले शंकर, नहना पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के भाई कालीचरण ने थाना विजयगढ़ में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Also Read: बीटेक स्टूडेंट की थाना में पिटाई , एएमयू छात्रों ने निकाला प्रोटेस्ट मार्च , जानिये क्या है पूरा मामला
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी की

थाना विजयगढ़ प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला था. जिसमें मृतक रामखिलाड़ी के शिवदयाल की पत्नी मीरा देवी से प्रेम प्रसंग था. मृतक का शव आरोपियों की झोपड़ी में मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसमें मृतक के भाई कालीचरण ने भूरी सिंह, भोले शंकर और नहना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.

इनपुट- आलोक अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें