अलीगढ़. जनसंख्या नियंत्रण कानून को लाने के लिए मंगलवार को रामलीला मैदान में बजरंग बल ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बढ़ती महंगाई के लिए जनसंख्या को जिम्मेदार ठहराया गया. बजरंग बल संयोजक ने कहा कि जो चीजें हमारे पिताजी के जमाने में दस रुपए किलो थी. वह 40 रुपए किलो हो गई. आज खाने से कभी टमाटर तो कभी प्याज गायब हो जाती है. जनसंख्या बढ़ने से दिक्कतें ज्यादा है.
विश्व जनसंख्या दिवस पर बजरंग बल संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि भारत में जनसंख्या अनियंत्रित बढ़ रही है. जिसमें एक विशेष वर्ग द्वारा जनसंख्या को बढ़ाया जा रहा है. इनका केवल एक ही उद्देश्य है किसी तरीके से यहां के लोकतंत्र पर हावी होना है. गौरव शर्मा ने कहा कि आज हम चीन को भी जनसंख्या के मामले में पछाड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो आज हमारे ऐसैट्स हो सकते थे. वह लायबिलिटी हो चुकी है. अब सरकार एक मानक तय करें कि इतने से ज्यादा जनसंख्या नहीं बढ़ाएंगे, क्योंकि यहां जमीन और संसाधन सीमित है और सीमित खाने-पीने की वस्तुएं हैं.
Also Read: गोंडा में CBI का बड़ा एक्शन, 12 हजार घूस लेते पोस्टमास्टर गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप
वहीं संविधान से अनुच्छेद 30 को खत्म करने की मांग की है, क्योंकि हमें इस देश को इस्लामिक राष्ट्र होने से बचाना है. वहीं सीएए कानून को देश में तत्काल प्रभाव से लागू करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के पहले तीन बार टुकड़े हो चुके हैं और अब नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि केवल 9% लोगों ने फ्रांस को तहस-नहस कर दिया. हम भारत को फ्रांस नहीं होने देंगे. इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम को सौंपा. जिसमें जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की है.