13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: सामूहिक विवाह में फेरे और वरमाला का होता है अलग अंदाज, नहीं जानते होंगे ये बातें

सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधू के सात फेरे लेने और वरमाला का अलग ही अंदाज होता है. देखिए यह रिपोर्ट...

Aligarh News: सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधू के सात फेरे लेने और वरमाला का अलग ही अंदाज होता है. अलीगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 250 से अधिक जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा गया. इस दौरान शादी और निकाह दोनों हुए.

अलीगढ़ के खैर रोड स्थित जलालपुर के निकट अभिमन्यू इंक्लेव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 250 से अधिक जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया. वर-वधू अपने परिजनों के साथ सज-धज कर विवाह स्थल पहुंचे. वर-वधू को सामूहिक रूप में मंडप में एक साथ बिठाया गया. वर-वधू के सामने हवन कुंड और विवाह सामग्री रखी गई. पंडित मयंक शर्मा ने माइक के माध्यम से मंत्रोच्चारण किया और वर-वधू को दिशा निर्देश दिए.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ के एक मैरिज होम में आज एक साथ 250 शादियां, आप भी उठा सकते हैं योजना का लाभ
सामूहिक विवाह में अलग अंदाज में लगे फेरे

सामूहिक विवाह में फेरे के समय पंडित जी ने वर-वधू को कहा कि मन में ऐसा महसूस करो कि आप दोनों के साथ फेरे हो रहे हैं. पंडित जी ने सात फेरों के सात वचन बताए और वर-वधू ने बैठे- बैठे मन-ही-मन में फेरे लिए. ऐसा इसलिए भी किया जाता है क्योंकि सामूहिक विवाह में अग्नि के चारों ओर गोल घूम कर सात फेरों के लिए समुचित जगह उपलब्ध नहीं रहती.

Also Read: Chandigarh Kare Aashiqui Review: अलीगढ़ की जनता ने माना, शानदार एक्टर हैं वाणी कपूर और आयुष्मान खुराना
वरमाला का भी है अलग अंदाज

सामान्य शादी में जिस प्रकार स्टेज पर वर-वधू माला पहनाते हैं और उनके परिजनों के साथ आए हुए बाराती, सभी उनके साथ में फोटो खिंचवाते हैं. सामूहिक विवाह में ऐसा कुछ भी नहीं था. वर-वधू ने अपने स्थान पर खड़े होकर केवल एक दूसरे को वर माला पहनाई.

सामूहिक विवाह में ऐसी हुई दावत

सामान्य विवाह की तरह सामूहिक विवाह में भी दावत का अच्छा इंतजाम था. दावत में तंदूरी, मटर पनीर, छोले आलू की सब्जी, रायता, दाल, गुलाब जामुन, सलाद आदि थे. सामूहिक विवाह के बाद वर- वधू परिवारीजन और समारोह में उपस्थित कर्मचारी और अधिकारियों ने भी दावत खाई.

विवाह के बाद दिया गया एक बक्सा

सामूहिक विवाह के बाद नगर निगम ने नगर क्षेत्र के वर- वधू और ब्लॉक के एडीओ ने ग्रामीण क्षेत्र के वर-वधू को एक-एक बक्सा भी दिया, जिसमें घरेलू सामान जैसे पंखा, कुकर, बर्तन, बिछिया आदि थे.

Also Read: Aligarh News: नए साल से विकास के पथ पर दौड़ेगा अलीगढ़,1 अरब 72 करोड़ से शहर का होगा कायाकल्प
सरकार देती है इतने रुपये

सामूहिक विवाह योजना में सरकार 51,000 रुपये देती है, जिसमें 35,000 रुपये वधू के बैंक खाते में, 10,000 रुपये के शादी का सामान और 6,000 रुपये शादी के भोजन आदि में खर्च किया जाता है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें