16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में उधारी के रुपये न चुकाने पर दिव्यांग की हत्या, बाल अपचारी सहित तीन आरोपी गिरप्तार

अलीगढ़ पुलिस ने दिव्यांग युवक की हत्या करने का खुलासा करते हुए बाल अपचारी सहित तीन अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार चक्षुदर्शी गवाहों व मुखबिर खास की सूचना पर वेद प्रकाश, टीटू और एक बाल अपचारी का नाम सामने आया.

अलीगढ़ . उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पुलिस ने दिव्यांग युवक की हत्या करने का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि उधारी के रुपए न चुकाने को लेकर दिव्यांग युवक कमल की रविवार को हत्या की गई थी. जिसमें बाल अपचारी सहित तीन अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. रविवार को थाना दादों इलाके के लहरा सलेमपुर का रहने वाला कमल की सांकरा नहर के किनारे हत्या कर शव फेंक दिया गया था. इस घटना को लेकर छर्रा क्षेत्राधिकारी शुभेंदु सिंह के निर्देशन में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया. पुलिस के अनुसार चक्षुदर्शी गवाहों व मुखबिर खास की सूचना पर वेद प्रकाश, टीटू और एक बाल अपचारी का नाम सामने आया. जिन्हें मंगलवार को गिरधरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया.

जुआ के काफी रुपए उधार हो गये थे

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि हम तीनों लोग व मृतक दिव्यांग कमल के साथ मिलकर कभी- कभार जुआ खेल लिया करते थे. जिससे हम पर कमल के जुआ के काफी रुपए उधार हो गये थे. इसी कारण हम लोगों ने 2 मार्च को कमल को मारने की प्लानिंग बनाई व इसी इरादे से हम तीनों लोग टीटू की मोटर साइकिल HF DELUXE बिना नम्बर रंग नीला से तथा कमल अपनी मोटर साइकिल से नीचली नहर सांकरा की पटरी होते हुए करीब 800 मीटर आगे नहर किनारे खड़े झाड़ झंकार व वहीं खड़े एक पापरी के पेड़ के नीचे बैठकर हम चारों लोग जुआ खेलने लगे.

गमछे से गला दबाकर मार दिया

ह्रदेश के द्वारा सांकरा से 2 बोतल अंग्रेजी शराब 8 पीएम व खाने पीने का सामान, नमकीन मंगाकर हम चारों लोगों ने वहीं बैठकर शराब पी. उसके बाद जब कमल को नशा हो गया तो मौका देखकर टीटू ने पीछे से आकर शराब की बोतल कमल के सिर में जोर से मारी. जिससे उसका सिर फट गया. हम दोनों ने कमल को पकड़ लिया और टीटू ने दूसरी बोतल उठाई और वहीं बबूल के पेड़ में बाधकर बोतल को तोड़कर उसका आगे के हिस्से से उसके जबड़े के पास मुंह पर मारकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. फिर हम तीनों ने हृदेश के पास मौजूद काले रंग के गमछे से उसका गला दबाकर मार दिया.

Also Read: अलीगढ़ तहसील परिसर में बार बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो हो रहा वायरल
गिरधरपुर पुलिया के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार

ताश खेलते और जाते वक्त कुछ लोगों ने हम चारों को देख लिया था. इसलिए वहां से हम नहर किनारे किनारे आगे गये तथा टीटू की मोटरसाईकिल को नहर पटरी पर छोड़कर आगे जाकर पक्की नहर को पार कर दूसरी पटरी पर पहुंचे . बराबर में बह रही हजारा नहर में ताश की गड्डी, गमछा व कमल का मोबाइल फेंक दिया. किसी को शक न हो इसलिए हम लोग गांव के रास्ते से घूमकर रात में घर वापस आ गये. इसके बाद टीटू रात में अपनी मोटरसाईकिल वहां से उठाकर लाया था, कि आज हम लोग इस डर से कि कहीं हम पकड़े न जाये. टीटू की मोटरसाईकिल से ही लहरा सलेमपुर से अलीगढ़ अपनी रिश्तेदारी में छिपने के लिए जा रहे थे. तभी पुलिस ने गिरधरपुर पुलिया के पास से पक़ड़ लिया.

आलोक सिंह, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें