21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ DM ने रिंकू सिंह से वीडियो कॉल कर की बातचीत, बोले- अगले मैच में और ठोक कर आना, मेरठ से बल्ले दिलाएंगे

अलीगढ़ में क्रिकेटर रिंकू सिंह के पांच छक्कों की गूंज के बाद अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने वीडियो कॉल कर रिंकू से बात की. इस दौरान डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने उन्हें बधाइयां देते हुए कहा कि अगले मैच में और ठोक कर आना.

अलीगढ़ : क्रिकेटर रिंकू सिंह के पांच छक्कों की गूंज के बाद अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने वीडियो कॉल कर रिंकू से बात की. इस दौरान डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने उन्हें बधाइयां देते हुए कहा कि अगले मैच में और ठोक कर आना. उनसे वीडियो काल पर ही पूछा, इस समय कहां हो. रिंकू ने जवाब दिया. कोलकाता में हूं. रिंकू ने बताया कि अभी 11 मैच और खेलने हैं. इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोलकाता में भी जीत कर आना है. वही रिंकू ने हंसते हुए जवाब दिया. जी सर. जिलाधिकारी ने कहा उस बैट को अपने कब्जे में रखना. जिससे छक्के लगाए थे. रिंकू ने कहा कि वह बैट मेरे पास ही है और अलीगढ़ लेकर आऊंगा. वहीं जिलाधिकारी ने कहा जब तुम आओगे तो मेरठ से एक और बल्ले दिलाएंगे.

Undefined
अलीगढ़ dm ने रिंकू सिंह से वीडियो कॉल कर की बातचीत, बोले- अगले मैच में और ठोक कर आना, मेरठ से बल्ले दिलाएंगे 2
जिलाधिकारी- अलीगढ़ के बच्चों को निशुल्क कोचिंग देना

जिलाधिकारी ने रिंकू सिंह से कहा कि यहां आ कर बच्चों को निशुल्क कोचिंग देना है. दरअसल रिंकू सिंह ने अर्जुन सिंह फकीरा के निजी स्टेडियम में ही क्रिकेट की शिक्षा ली थी. डीएम ने कहा कि खाली समय में फकीरा के स्टेडियम में निशुल्क कोचिंग देना है. डीएम ने कहा कि आज आपके माता-पिता व परिवार का सम्मान हो रहा है. परिवार के चेहरे पर चमक है. 440 वोल्ट का करेंट दौड़ रहा है. जिलाधिकारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि बचपन में यही लोग क्रिकेट खेलने से कितना रोके होंगे. पढ़ने जाने और कुछ काम करने को कहते थे. रिंकू ने भी जिलाधिकारी की बातों में हामी भरी. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि जब भी आईपीएल 2023 की चर्चा होगी. उसमें रिंकू सिंह का नाम लिए बिना पूर्ण नहीं होगी. हालांकि कलेक्ट्रेट पर ही जिलाधिकारी ने रिंकू सिंह के माता-पिता को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया. वहीं जिलाधिकारी ने वाडियो काल काटने से पहले भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी और अलीगढ़ आने पर मुलाकात करने के लिए कहा.

रिपोर्टर- आलोक, अलीगढ़

Also Read: 5 गेंद में 5 छक्का लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जिताने वाले रिंकू सिंह के माता-पिता का DM- MP कर रहे सम्मान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें