15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: मूसलाधार बारिश का असर, मकान गिरने से छह बच्चे दबे, एक की मौत, 5 घायल

अलीगढ़ में थाना बरला के अफजलपुर में बारिश के चलते अचानक मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 6 बच्चे दब गये. वहीं एक की मौत हो गई. मौके पर एसडीएम और तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मदद देने का आश्वासन दिया है.

Aligarh : यूपी के अलीगढ़ में थाना बरला के अफजलपुर में बारिश के चलते अचानक मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 5 बच्चे दब गये. वहीं एक की मौत हो गई. मौके पर एसडीएम और तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मदद देने का आश्वासन दिया है. मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जबकि घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मूसलाधार बारिश के चलते मकान भरभरा कर गिर गया है.

दरअसल, पिछले 2 दिनों की बारिश ने मकानों पर कहर बरपाया हैं. थाना बरला के गांव अफजलपुर में अचानक मकान गिरने से 5 लोग मलबे के नीचे दब गये. हालांकि मौके पर स्थानीय लोगों ने मुश्किल से बाहर निकाला. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं 5 बच्चों को उपचार के लिए अलीगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें मेडिकल रेफर किया गया है. सूचना पर एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंच गये. उन्होंने परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए दैवीय आपदा के तहत सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.

मूसलाधार बारिश में नई मकान गिरी

थाना बरला के गांव अफजलपुर में शिव सिंह ने कुछ दिनों पहले कमरा बनवाया था. जिस पर गाटर और पत्थर की छत पड़ी थी. लगातार बारिश के चलते मकान की दीवारों में भी पानी समाने लगा था. मकान के चारों ओर कोई और मकान नहीं बना था. वहीं शाम को तेज बारिश के चलते गांव के ही 5 -6 बच्चे कमरे में खेल रहे थे. अचानक मकान ढह गया और मकान की छत गिरने से बच्चों में चीख-पुकार मच गई. गांव के पड़ोस के लोग भी आ गए. आनन-फानन में मकान के मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला गया. जिसमें 12 वर्षीय रौनक की मौत हो गई.

वहीं सूचना थाना बरला पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आला अधिकारियों को घटना से अवगत कराया. अतरौली तहसील मुख्यालय से एसडीएम अनिल कुमार कटियार और तहसीलदार उषा सिंह मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. घायल हुए बच्चों में 6 वर्षीय रिंकी , 7 वर्षीय आकाश, 3 वर्षीय लोकेश, 13 वर्षीय प्रीति और 15 वर्षीय नीलम शामिल हैं. एसडीएम अनिल कुमार कटियार ने बताया कि तेज बारिश के चलते मकान गिरने से मृत बालक के परिजनों को शासन की ओर से दैवीय आपदा के तहत चार लाख रुपये की मदद दिलाई जाएगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें