Aligarh News : दो बहनों की बारात में दूल्हे और बारातियों पर अंडे फेंकने के मामले पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जल्दी ही पुलिस की विवेचना किसी मुकाम तक पहुंचेंगी. अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि टप्पल के नूरपुर गांव में बारात आई थी, जहां एक व्यक्ति पर अंडा लगने की सूचना मिली थी. गांव के राजवीर सिंह ने 4 लोगों अंसार, शाहरुख, अमजद, सउआ के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है,.
समाधान दिवस पर दिए हुए बयान में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि एक व्यक्ति पर अंडा लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जबकि मौके के वीडियो में सड़क पर कई अंडे बिखरे हुए दिखाई पड़ रहे हैं. बता दें कि नूरपुर गांव में पुलिस पहुंचने के बाद दोनों बहनों की शादी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. गांव में सुरक्षाबल तैनात है. एसपी देहात पलाश बंसल ने बताया कि बारात शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न होने के बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू हो गई है. पूरे गांव में शांति व्याप्त है.
अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में नूरपुर गांव के राजू उर्फ राजवीर के भाई धर्म सिंह पुत्र मिहिलाल की 2 बेटियों की शादी एक ही मंड़प में होनी थी. बड़ी बेटी बबीता की बारात दनकौर के गांव अच्छेजा से व छोटी बेटी नीलम की बारात दनकौर के गांव खेरली भाव से आई. देर रात बारात चढ़ी. एक बारात तो आगे निकल गई, दूसरी बारात नूरपुर अटारी रोड पर रह गई थी. बारात जैसे ही गांव के फतेह मोहम्मद के घर के पास पहुंची, उससे पहले ही ऊपर छत से कुछ लोगों ने दूल्हे की बग्गी पर अंडे बरसाए. अचानक अंडों की बारिश से बारातियों में हंगामा शुरू हो गया. इस व्यवहार का विरोध करने पर बारातियों से अभद्रता की गई. बारातियों से जातिसूचक शब्द कहे गए.