अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए रविवार को एंट्रेंस एग्जाम सकुशल संपन्न हुआ. इस दौरान एएमयू सहित कोलकाता, लखनऊ, पटना, श्रीनगर, मेरठ, बरेली, किशनगंज और गुवाहाटी सहित नौ केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 41967 छात्रों ने आवेदन किया था. इसके साथ ही डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, मानविकी, वाणिज्य और ब्रिज कोर्स की प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की गई. एएमयू परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार 33697 छात्रों ने 11वीं कक्षा विज्ञान स्ट्रीम एवं डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश के लिए आवेदन किया है. वहीं यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई.
11वीं कक्षा के मानविकी और वाणिज्य के लिए 8021 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जबकि 249 उम्मीदवारों ने ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन किया है. वहीं अलीगढ़ केंद्र पर 17975 अभ्यर्थियों में से 12179 लड़कों और 5796 लड़कियों सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय विभागों और स्कूलों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे. एनएसएस द्वारा भीषण गर्मी में अभ्यर्थियों को जगह-जगह पानी पीने की व्यवस्था की गई. गुजरात से 11वीं की प्रवेश परीक्षा देने आई मिस्बा अंसारी ने बताया कि टेस्ट अच्छा रहा. लेकिन गणित के सवालों ने उलझाया.
Also Read: अलीगढ़ में 53 कीटनाशक दुकानों का लाइसेंस निरस्त, बिना डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के नहीं खोल पाएंगे दुकान
बिजनौर से टेस्ट देने आए मोहम्मद सलीम ने बताया कि केमिस्ट्री के सवाल टफ लगे. मुरादाबाद से टेस्ट देने आए माहिर हुसैन ने बताया कि क्लास इलेवंथ में एडमिशन के लिए टेस्ट दिया है और उन्होंने बताया कि यह सेंट्रल यूनिवर्सिटी है. इसलिए यहां पढ़ना चाहते हैं. सहारनपुर के मोहम्मद शाजेब ने बताया कि साइंस स्ट्रीम से 11 वीं में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस टेस्ट दिया. पेपर ज्यादा हार्ड नहीं था और ईजी भी नहीं था. शाजेब ने बताया कि गणित का पेपर थोड़ा कठिन रहा. 11वीं में एडमिशन के लिए भारी संख्या में लोग यहां एडमिशन पाना चाहते हैं. एएमयू में एडमिशन के लिए छात्र कोचिंग भी करते हैं.
रिपोर्ट- आलोक सिंह अलीगढ़