15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में खाने को लेकर छात्रों के 2 गुटों में मारपीट, पुलिस ने दो छात्र गिरफ्तार किए

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सर सैयद डे पर सर जियाउद्दीन हॉस्टल में डिनर पार्टी में मारपीट हो गई. खाने को लेकर दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए. इस मामले में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है.

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सर सैयद डे पर सर जियाउद्दीन हॉस्टल में डीनर पार्टी में खाने को लेकर मारपीट मामले में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है. सर जियाउद्दीन हॉस्टल में सर सैयद डे पर खाने को लेकर दो छात्र गुट भिड़ गए. जिसमें एक छात्र घायल हो गया. वहीं चर्चा फायरिंग होने की भी है, हालांकि पुलिस इनकार कर रही है, लेकिन घटना को लेकर एएमयू प्रशासन की तरफ से बुधवार को तहरीर दी गई. जिसके आधार पर दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें दो छात्रों के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट की गई है, एएमयू हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है.

सर जियाउद्दीन हास्टल में हुई मारपीट

तहरीर में कहां गया है कि सर सैयद डे को रात्रि डिनर के बाद हॉस्टल के कमरे से चीखने और चिल्लाने की आवाज़ आ रही थी. वही जब गेट कीपर से गेट खुलवाया. हॉस्टल के अंदर प्रवेश किया तो वहां छात्रों द्वारा बताया गया कि छात्रों के बीच मारपीट चल रही है. भीड़ काफी इकट्ठा हो गई थी. वहीं, दो छात्रों ने अपने आप को बचाने के लिए हॉस्टल के कमरे में घुस गये. मौके पर असिस्टेंट प्राक्टर भी पहुंच गए. इस दौरान थाना सिविल लाइन की पुलिस भी पहुंच गई. एएमयू प्रशासन ने दोनों छात्रों को पुलिस को सौंप दिया. इन छात्रों का नाम ताहा और फरमान है.

Also Read: अलीगढ़ AMU में 400 से ज्यादा छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार, कुलपति ने हास्टल की प्रवोस्ट को हटाया
एएमयू प्राक्टर कार्यालय ने कार्रवाई के लिए पुलिस को दी तहरीर

पुलिस पूछताछ में पता चला कि सर सैयद समारोह के दौरान सर जियाउद्दीन हास्टल में तीन हजार छात्र खाना खा रहे थे. इस दौरान खाने को लेकर दो छात्रों में कहा सुनी के बाद मारपीट और गाली गलौज हो गई. इससे अफरा तफरी और चीख पुकार मच गया. काफी देर तक हंगामा होता रहा. वहीं, सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस और एएमयू प्रॉक्टर टीम पहुंची. पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचा दिया है. मारपीट करने वाले दो छात्रों को पुलिस के सुपुर्द किया गया. बुधवार को एएमयू प्रॉक्टर कार्यालय की तरफ से तहरीर दी गई. थाना सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सर सैयद डे पर सर जियाउद्दीन हॉस्टल में डिनर के समय खाना खाने को लेकर छात्रों के बीच विवाद की बात सामने आई थी. जिसमें एएमयू प्रॉक्टर कार्यालय द्वारा तहरीर दी गई. घटना को लेकर अभियोग दर्ज किया गया है और विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई है.आरोपी छात्र पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें