14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: कोलकाता के टॉप स्कोरर हैं अलीगढ़ के रिंकू सिंह, हैदराबाद के खिलाफ 46 रन की पारी खेल पलटी बाजी

नितेश राणा और रिंकू सिंह की साझेदारी ने कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 172 रन पहुंचाया. रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 46 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर में हैदराबाद को 9 रन चाहिए थे.

अलीगढ़ः गुरुवार को आईपीएल के दिलचस्प मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया. इस मैच के हीरो वरुण चक्रवर्ती रहे. जिन्होंने आखरी ओवर में अपनी फिरकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छकाया. हैदराबाद के कप्तान मार्करम और हेनरिक क्लासेन जब तक पिच पर थे. हैदराबाद की जीत के आसार लग रहे थे. लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिए. हालांकि इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 46 रन बनाए. रिंकू सिंह ने चार चौके और एक छक्का मार कर दर्शकों की तालियां बटोरी.

नितेश राणा और रिंकू सिंह की साझेदारी ने कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 172 रन पहुंचाया. रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से टॉप स्कोरर रहे. रिंकू ने 46 रन की पारी खेली . आखिरी ओवर में हैदराबाद को 9 रन चाहिए थे. लेकिन वरुण चक्रवर्ती के 20 वें ओवर में केवल 3 रन ही बन पाएं. हैदराबाद का यह जीता हुआ मैच था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वरुण चक्रवर्ती ने अपने 18वें ओवर में 5 रन दिए. जबकि आखिरी ओवर में केवल 3 रन दिए और कोलकाता नाइट राइडर्स 5 रन से जीत गई. वरुन चक्रवर्ती मैन आफ द मैच रहे. इससे पहले के मैच में कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा था.

रिंकू सिंह ने बनाए 46 रन

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 बालों में 46 रन बनाए. हालांकि नटराजन की गेंद पर अब्दुल समद को कैंच थमा बैठे, लेकिन रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी में अपना योगदान कर दिया था.

रिंकू सिंह KKR 

रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन कोलकाता बना सकी. इस मैच में रिंकू सिंह ने मैक्सिमम हाइट यानि कि 88 मीटर का छक्का भी बालर के सिर के ऊपर से मारा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 16 में सीजन में अब तक 100 छक्के लगा चुके हैं. जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका रिंकू सिंह की रही. जिनके 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के मारने से रिंकू एक बड़े खिलाड़ी के रूप में सामने आये है.

रिंकू सिंह बने KKR के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

रिंकू सिंह इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. रिंकू ने अब तक कोलकाता की टीम से खेलते हुए 316 रन बनाए हैं. छोटे कद का यह खिलाड़ी कोलकाता की टीम के लिए अब खास खिलाड़ी बन गया है और कोलकाता टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

Also Read: IPL 2023: रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल ने साबित किया कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं, डेविड हसी ने की तारीफ
रिंकू सिंह के मेंटर अर्जुन सिंह फकीरा ने क्या बताया

रिंकू सिंह के मेंटर अर्जुन सिंह फकीरा ने बताया कि रिंकू सिंह ने बहुत अच्छा खेला है . रिंकू अपना पचासा नहीं पूरा करना चाह रहा था. वह टीम के लिए खेल रहा था. अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी के कोच अजय शर्मा ने बताया कि कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से रिंकू सिंह का बल्ला इस आईपीएल में आग उगल रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रिंकू ने 46 रन की शानदार पारी खेली, अंत में वरूण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी ने कोलकाता को मैच जिता दिया. रिंकू की प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा है.

अलीगढ़.. आलोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें