29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जैन समाज को लुभाया, बोले मेहनत और पसीने से विशिष्ट स्थान हासिल किया

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सोमवार को अलीगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनैठी पहुंचे. इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की, उपमुख्यमंत्री इसके बाद श्री लक्ष्मी चंद खंडेलवाल दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर द्वार के शिलान्यास और स्मारक वाटिका के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में भाग लिया,

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सोमवार को अलीगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनैठी पहुंचे. यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. , उपमुख्यमंत्री ने श्री लक्ष्मी चंद खंडेलवाल दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर द्वार के शिलान्यास और स्मारक वाटिका के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में भाग लिया. साथ ही परशुराम शोभा यात्रा में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने डेंगू बीमारी से बचाव के लिए जिलाधिकारी और स्वास्त्य विभाग को काम करने को कहा . उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने निर्देश दिया है कि सभी लोगों को उच्च प्राथमिक चिकित्सा मिले. इस बात को लेकर समीक्षा की गई. सभी बुखार के मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जायें. दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं. खून की आवश्यकता पड़ती है या प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ती है, अगर मरीज नहीं ला पाता है तो अस्पताल अपने संसाधनों से ही ब्लड की उपलब्धता कराएं.

किसी भी स्थिति में डेंगू के लार्वा न पनपने दें

डिप्टी सीएम ने कहा कि संचारी रोग अभियान की समीक्षा करते हुए घर-घर जाकर नगर निगम, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सेवाएं देंगे. इसको लेकर डीएम को भी निर्देश किया गया है कि किसी भी स्थिति में डेंगू के लार्वा को पनप न दें. उन्होंने अलीगढ़ की जनता से भी अपील की है कि घर के आसपास पानी को जमा न होने दें. फ्रिज, एसी, कूलर, नाली, टूटे बर्तनों, खिलौने में पानी एकत्र न होने दें. डेंगू का लार्वा पानी में पनपता है और सूर्योदय के बाद ही काटता है, इसलिए अपने बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनाये है उन्होंन कहा कि कोशिश करें कि मच्छर के लार्वा को पनपने न दें, यह लोगों के लिए बहुत ही घातक है.

Also Read: UP News: अलीगढ़ में पुलिस का तांडव, सो रही महिलाओं का खींचा कंबल, मारपीट बदसलूकी का वीडियो वायरल
जैन समाज ने मेहनत से समाज में स्थान हासिल किया है

जैन समाज के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जैन समाज के भव्य कार्यक्रम में शामिल हुआ उन्हें बधाई देता हूं उन्होंने कहा कि मैं जैन समाज को पूरी तरीके से सहयोग देता हूं और मैं आभार व्यक्त करता हूं कि जैन समाज अपने मेहनत और पसीने से समाज में विशिष्ट स्थान हासिल किया है जियो और जीने के सिद्धांत को अपनाया है सत्य और अहिंसा के सिद्धांत को अपनाया है जैन समाज देश के लिए अनेक कार्य किए हैं, समाज को उत्थान के लिए समय-समय पर योगदान करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें