Aligarh News: जिला एवं सत्र न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक कोर्ट में केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. न्यायालय में मामलों के हिसाब से न्यायाधीश उपलब्ध ना होने से अधिकतर मामलों में तारीख पे तारीख मिल रही हैं. लोक अदालत ने वहीं 1 दिन में फटाफट न्याय देकर न्यायालयों के ऊपर बढ़ते वादों के बोझ को कम किया है. आज भी अलीगढ़ में 1 दिन की लोक अदालत लगेगी, जिसमें 1 दिन के अंदर ही 67,321 मामलों का निस्तारण होगा.
67321 मामलों का निस्तारण लोक अदालत में आज...जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और यूपी विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला न्यायाधीश डॉ बब्बू सारंग के निर्देशन में लोक अदालत आज लगेगी. लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, कलेक्ट्रेट स्थित अधीनस्थ न्यायालयों, वाह्य न्यायालयों, तहसील न्यायालयों में किया जाएगा. इस बार 1 दिन में 67321 मामले निपटाए जाएंगे.
Also Read: Noida Twin Tower: ट्विन टावर को गिराने का काम तेज, आज से लगाए जाएंगे 3700 किलो के विस्फोटक
लोक अदालत में ऐसे रखे जाते हैं मामले… जो वादकारी, पक्षकार, अभियुक्त अपने मामलों का निस्तारण लोक अदालत में कराना चाहते हैं, वह संबंधित न्यायालय या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संपर्क कर सकते हैं. लोक अदालत में अधिवक्ता के माध्यम से वाद की पैरवी करने की कोई बाध्यता नहीं है.
इन मामलों की होती है सुनवाई…लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन बसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से संबंधित वाद, पारिवारिक और वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन अधिनियम वाद, सेवा संबंधित वाद, दीवानी मामले तथा अन्य प्रकृति के मामले जो न्यायालय में लम्बित हों. इसके अतिरिक्त प्रीलिटिगेशन स्तर पर भी बैक लोन रिकबरी, वित्तीयसंस्था, दूरभाष, मोबाइल कम्पनी आदि के भी मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाता है.
अब डिजिटल लोक अदालत भी… भारत में लोक अदालत के साथ डिजिटल लोक अदालत की शुरुआत भी आज 13 अगस्त से हो रही है. देश की पहली पूर्ण डिजिटल लोक अदालत 13 अगस्त को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और महाराष्ट्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित होगी. लोक अदालत के डिजिटल होने से आम लोगों को अपने घरों में आराम से न्याय प्राप्त करने में सुविधा होगी.