22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lumpy Skin Disease: अलीगढ़ में 3 दिनों में आ सकती है ‘गोट पॉक्स’ वैक्सीन, अब तक 16 गोवंश की मौत

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीपी सिंह के अनुसार लंपी वायरस से डरे नहीं. वैक्सीन उपलब्ध होने पर अपने पशुओं को वैक्सीन जरूर लगवाएं. संक्रमित पशु को अन्य पशुओं से अलग आइसोलेशन में रखें. बीमारी से ग्रसित पशुओं का कच्चा दूध कतई ना पिएं.

Aligarh News: लंपी स्किन डिसीज से जूझ रहे अलीगढ़ जनपद के लिए अच्छी खबर है. 3 दिन के अंदर लंपी स्किन डिसीज के लिए ‘गॉट पॉक्स’ नामक वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. अलीगढ़ में अब तक लंपी स्किन रोग से 16 गोवंश की मौत हो चुकी है, जबकि 2989 गोवंश संक्रमित हैं.

3 दिन में आ सकती है लंपी रोग के लिए ‘गॉट पॉक्स’ वैक्सीन

अलीगढ़ जनपद में लगातार बढ़ रहे लंपी स्किन डिसीज के बीच पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है. 3 दिन के अंदर लंपी स्किन रोग के लिए गॉट पॉक्स नामक वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. सरकार ने बीमारी को कंट्रोल करने के लिए गॉट पॉक्स नामक वैक्सीन तैयार की है. पशुपालन निदेशालय ने अलीगढ़ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 5 जिलों आगरा, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, मेरठ के लिए भारी संख्या में वैक्सीन एलॉट की है. अलीगढ़ में 3 दिन के अंदर यह संभावना की जा रही है कि वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी.

Also Read: UP News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ से किया जल्‍द 5G लाने का वादा, CM योगी की तारीफों के बांधे पुल
ऐसे काम करेगी ‘गॉट पॉक्स’ वैक्सीन

लंपी स्किन डिसीज के लिए गोट पॉक्स वैक्सीन भी इसी तरह से काम करेगी. गोट पॉक्स वैक्सीन पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगी, जिससे पशु बीमारी से लड़ने में कामयाब हो सकेंगे. कोरोना महामारी के समय कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन तैयार की गई. वैक्सीन से मनुष्य के शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है. इससे बीमारी पर कंट्रोल पाया जा रहा है. उसी प्रकार

वायरस से अलीगढ़ में अब तक 16 गोवंश की मौत

अलीगढ़ के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि अलीगढ़ जनपद में 26 अगस्त तक का रिकॉर्ड देखें, तो 2989 गोवंश बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं. 16 गोवंश की मौत हो चुकी है, जिसमें टप्पल ब्लॉक के अंतर्गत 12, खैर में 3, चंडौस में 1 मौत हुई. जनपद में लगातार लंपी वायरस से गोवंश के मौतों की संख्या बढ़ रही है.

  • 20 अगस्त को 247 गोवंश संक्रमित कोई मौत नहीं

  • 21 अगस्त को 427 गोवंश संक्रमित कोई मौत नहीं

  • 22 अगस्त को 756 गोवंश संक्रमित कोई मौत नहीं

  • 23 अगस्त को 1630 गोवंश संक्रमित 1 मौत

  • 24 अगस्त को 2137 गोवंश संक्रमित 3 मौतें

  • 25 अगस्त को 2640 गोवंश संक्रमित 7 मौतें

  • 26 अगस्त को 2989 गोवंश संक्रमित 16 मौतें

अलीगढ़ पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर… लंबी वायरस को लेकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह के नेतृत्व में पशुपालन विभाग सुबह से लेकर रात तक अलर्ट मोड पर रहता है. संक्रमित गांव में तत्काल चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है. संक्रमित गोवंश को अलग आइसोलेशन में रखा जा रहा है.

पशुपालन विभाग की पशु पालकों को सलाह… मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह ने बताया कि लंपी वायरस से डरे नहीं वैक्सीन उपलब्ध होने पर अपने पशुओं को वैक्सीन जरूर लगवाएं. संक्रमित पशु को अन्य पशुओं से अलग आइसोलेशन में रखें. बीमारी से ग्रसित पशुओं का कच्चा दूध कतई ना पिएं, ऐसा करने से बीमारी आपको लग सकती है. दूध को उवालकर उपयोग में लाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें