15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते नुमाइश में नहीं आए प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने अलीगढ़ की नुमाइश का फीता काटकर उद्घाटन किया. प्रभारी मंत्री सुरेश राणा किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते नहीं आ सके.

Aligarh News: नुमाइश के 141 साल के इतिहास में पहली बार इसका उद्घाटन बड़े ही नाटकीय अंदाज में पहुंचा. किसान नेताओं ने उद्घाटन करने आ रहे प्रभारी मंत्री सुरेश राणा का विरोध किया, जिसके चलते उन्होंने आने से मना कर दिया. फिर नुमाइश का उद्घाटन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने किया.

नुमाइश के उद्घाटन वाले फीता के सामने किसानों ने किया हंगामा
Undefined
Aligarh news: किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते नुमाइश में नहीं आए प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन 2

रविवार को नुमाइश का उद्घाटन बहुत ही अलग अंदाज में हुआ. नुमाइश के उद्घाटन की तैयारियां चल रही थीं, फीता लगा दिया गया था. उद्घाटन के लिए प्रभारी मंत्री सुरेश राणा का इंतजार था. तभी भारतीय किसान यूनियन (भानु) के किसान नेता ठाकुर शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उद्घाटन वाले पीते के सामने धरने पर बैठ गए और हंगामा करने लगे.

Also Read: Aligarh News: नुमाइश देखने वालों के बीमा की प्लानिंग, उद्घाटन आज

किसान नेताओं ने प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि प्रभारी मंत्री को नुमाइश का उद्घाटन नहीं करने देंगे. वहां अधिकारियों ने पहुंचकर किसान नेताओं को समझाया और कहा कि प्रभारी मंत्री सुरेश राणा नुमाइश का उद्घाटन करने नहीं आ रहे. तब किसान नेता वहां से उठे और चले गए.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ की नुमाइश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखेगी लाइव, ये रहीं सारी डिटेल्स दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने किया नुमाइश का उद्घाटन

प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के न आने के बाद प्रदेश के राज्यमंत्री संदीप सिंह के द्वारा नुमाइश का उद्घाटन करने की प्लानिंग चल रही थी, लेकिन संदीप सिंह अलीगढ़ में नहीं थे. इससे अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंचने लगी कि अब नुमाइश का उद्घाटन कौन करेगा? तभी वहां दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह आ गए. फिर ठाकुर रघुराज सिंह ने अलीगढ़ की नुमाइश का फीता काटकर उद्घाटन किया. साथ में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आदि ने गुब्बारे उड़ाकर और शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ा कर अलीगढ़ की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.

रंगारंग कार्यक्रमों का लेजर शो ने दिल मोह लिया

नुमाइश के उद्घाटन के बाद कृष्णांजलि में उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. लेजर शो में अलीगढ़ में हुए विकास कार्यों और अलीगढ़ की नुमाइश के साथ-साथ अलीगढ़ के इतिहास पर प्रकाश डाला गया. लेजर शो ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ नुमाइश में कोहिनूर मंच के सभी बड़े कार्यक्रम तय, जानें क्या होगा खास अभी नुमाइश में नहीं लगी सभी दुकानें

अलीगढ़ की नुमाइश का उद्घाटन बेशक हो गया हो, पर अभी नुमाइश में सभी दुकानों को नहीं शुरू कराया जा सका है. कृषि कक्ष, औद्योगिक कक्ष में अभी काम जारी है. नुमाइश में लाइटिंग की व्यवस्था लगभग पूरी कर ली गई है. बच्चों के लिए झूले, मौत का कुआं आदि तैयार किया गया है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें