MLC Election 2022, Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान स्थानीय एमएलसी चुनाव को आगे बढ़ा दिया गया था, अब विधानसभा चुनाव भी खत्म हो गए, तब भी किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई. जबकि 15 मार्च से नामांकन हैं.
-
नामांकन – 15 मार्च से 19 मार्च तक
-
नामांकन पत्रों की जांच – 21 मार्च
-
नाम वापसी – 29 मार्च तक
-
मतदान – 9 अप्रैल
-
मतगणना – 12 अप्रैल
Also Read: UP Chunav Result 2022: योगी सरकार 2.O में कौन-कौन बन सकता है मंत्री, रेस में शामिल हैं अलीगढ़ से ये नाम
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह पहले भी कई बार स्थानीय एमएलसी का चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार भी सुनील सिंह के चुनाव लड़ने की संभावना है, पर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा पार्टी द्वारा नहीं की गई है. लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि 15 मार्च से 19 मार्च तक पार्टी प्रत्याशी भी घोषित कर देगी और प्रत्याशी नामांकन भी कर देगा.
Also Read: UP Election Results 2022: अलीगढ़ में सातों विधायक भाजपा के, पर 15 बूथ पर नहीं खुला खाता
अलीगढ़-हाथरस जिले के 3530 जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे, जिसमें अलीगढ़ की मेयर, 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 9 नगर पंचायत अध्यक्ष, 70 नगर निगम पार्षद, 50 नगर पालिका सदस्य, 104 नगर पंचायत सदस्य, 45 जिला पंचायत सदस्य, 1156 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 867 ग्राम प्रधान, 7 विधायक, अलीगढ़ सांसद वोट डालेंगे. हाथरस जिले के 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 54 नगर पालिका सदस्य, 7 नगर पंचायत अध्यक्ष, 84 नगर पंचायत सदस्य, 24 जिला पंचायत सदस्य, 599 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 463 ग्राम प्रधान, 3 विधायक और हाथरस सांसद वोट डालेंगे.
अलीगढ़ में नगर पिलखना, कौड़ियागंज, अकराबाद, विजयगढ़, अतरौली, गंगीरी, बिजौली, धनीपुर, लोधा, जवां, खैर, टप्पल, चंडौस, जट्टारी, इगलास, बेसवां, गोंडा, हरदुआगंज, जलाली, अलीगढ़ नगर निगम पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. हाथरस में हाथरस शहर, मुरसान, मैंडू, सासनी, सिकंदराराऊ, हसायन, सादाबाद, सहपऊ में बूथ बनाए गए हैं.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़