Aligarh News: लाइट…साउंड… कैमरा… एक्शन… के साथ अलीगढ़ में ‘मुम्बई-टू-आगरा’ फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई. इस फिल्म के साथ बॉलीवुड-हॉलीवुड की भांति अलीगढ़ के ऑलिवुड की शुरुआत हुई.
सिने जगत में स्ट्रगलर की जमीनी हकीकत दिखाने वाली फिल्म मुम्बई-टू-आगरा की शूटिंग अलीगढ़ में निजी संस्थानों में शुरू हुई. यहां शूट किये जाने बाले इंडोर दृश्यों के फिल्मांकन की शुरुआत गणपति के सम्मुख नारियल फोड़कर लेखराज नगर स्थित त्रिमूर्ति आशीर्वाद पर धर्मशास्त्री कैलाश चंद्र वार्ष्णेय ने की.
Also Read: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीच हुआ करार
इस बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग मुम्बई, दिल्ली, गुजरात, आगरा के साथ अलीगढ़ के सांगवान और ओजोन सिटी में हो चुकी है.
Also Read: Aligarh News: ऑल इंडिया ईपीसीएच टी-20 में खेलेगी अलीगढ़ एक्सपोर्टर्स की टीम, यह होगा नाम
मुम्बई टू आगरा फिल्म आईएसके फिल्म एंटरटेनमेंट व डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है, जिसके निर्माता सुजैल खान, सह निर्माता पंकज धीरज व निर्देशक अमिताभ कुमार हैं. फिल्म के लीड रोल में सुजैल खान, अली खान, राजा कापसे, सत्यव्रत मुद्गल, सोनिया मित्तल, काजल धीरज, संजीव शर्मा, राज कुमार नागर, गिरीश थापर, अरमान ताहिल, रवि परियार, शब्बीर मांडीवाला, जोनी शेख, रिया सिंह, माजिद खान अभिनय कर रहे हैं. चाइल्ड आर्टिस्ट हिमाद्रि धीरज व अनीशा श्रीवास्तव भी नजर आएंगी. कैमरा मैन कमल लोखण्डवाला व डीओपी सुशील पंडित ने टीम सहित रविवार को फिल्मों का दृश्यांकन किया.
जैसे मुम्बई की फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड और विदेशी फिल्म इंडस्ट्री को हॉलीवुड कहते हैं, उसी प्रकार अलीगढ़ में फिल्म निर्माण के लिए ऑलिवुड की स्थापना की गई.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़