अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में शादी से एक दिन पहले दहेज लोभी दूल्हे ने बारात लाने से इंकार कर दिया. दुल्हन के द्वार 22 मई 2023 को बारात पहुंचनी थी, लेकिन शादी से एक दिन पहले दुल्हन की विधवा मां को फोन कर अतिरिक्त दहेज की डिमांड रख दी. हालांकि शादी से पहले सगाई की रस्म पूरी हो चुकी थी. शादी एक साल पहले तय हुई थी. वहीं, विधवा मां ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर पूरे मामले से अवगत कराया. एसएसपी ने शिकायत संज्ञान में लेते हुए थाना चंड़ौस पुलिस को दूल्हे पक्ष के लोगों से बातचीत कर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है. वहीं महिला का आरोप है कि थाने में फरियाद लगाई. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके चलते एसएसपी से न्याय के लिए गुहार लगानी पड़ी है. वहीं थाना चंड़ौस पुलिस ने दुल्हा पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव धामनी निवासी बुजुर्ग विधवा महिला सावित्री देवी के द्वारा अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. विधवा महिला सावित्री देवी ने शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी बेटी सोनिया की शादी एक साल पहले थाना चंड़ौस के गांव रिसरा निवासी विजय सिंह के साथ तय किया था. दोनों तरफ से रिश्ता तय होने के बाद शादी की तारीख 22 मई निश्चित की गई थी. वहीं दूल्हे पक्ष द्वारा पीली चिट्ठी भेजते हुए अपने घर में बेटी की शादी की तैयारियां शुरू कर दी. बारात सोमवार को आनी थी, लेकिन उससे पहले ही दूल्हा पक्ष से दहेज के रूप में एक लाख रुपये नगद डिमांड रख दी, जिसे सुनकर विधवा मां के पैरों के तले जमीन खिसक गई. दहेज नहीं मिलने पर दूल्हे ने बरात लाने से इंकार कर दिया. वहीं, विधवा मां अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के दरबार में बेटी का शादी का कार्ड लेकर पहुंची और दूल्हे पक्ष की करतूत को एसएसपी के समक्ष बयां किया.
Also Read: अलीगढ़ मुस्लिम विवि में 11वीं क्लास में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा, छात्रों को गणित के सवालों ने उलझाया
वहीं, दुल्हन सोनिया का आरोप है कि बारात लाने से एक दिन पहले दूल्हे ने दहेज में एक हजार रुपये नगद सहित मोटरसाइकिल, सोने की चैन डिमांड की है. वहीं डिमांड पूरी न होने पर बारात लाने से मना कर दिया है. विधवा महिला सावित्री देवी मूल रूप से हरिया हरियाणा के गुरुग्राम गांव ढोहला की रहने वाली है. जो अपने पति राज किशोर की मौत के बाद काफी समय से बुलंदशहर जिले में थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव धामनी रहकर मजदूरी करते हुए अपनी बेटी सोनिया और बच्चों का पालन पोषण कर रही है.
इस मामले में चंडौस थाना प्रभारी सीताराम सरोज ने बताया कि दहेज अधिनियम के तहत दूल्हा पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें दूल्हा विजय सिंह उसका ताऊ भगवान सहाय, दूल्हे की मां कमलेश देवी शामिल है. वहीं पुलिस दूल्हे के घर पहुंची तो वहां सभी सदस्य फरार हैं. पुलिस दूल्हे पक्ष के लोगों को पकड़ने के लिए दबिश डाल रही है.