14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में क्रिमिनल हिस्ट्री खुलने पर स्कूली बैग लेकर थाने पहुंचे भाजपा नेता, बोले- कैसे पढ़ेंगे हमारे बच्चे

भाजपा नेताओं ने कहा कि जिलाबदर होने की स्थिति में हमारे बच्चे कैसे पढ़ाई करेंगे. वहीं भाजपा कार्यकर्ता थाना देहली गेट पर स्कूली बैग लेकर थाने में जमा करने पुहंचे.

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में सात भाजपा नेताओं की अपराधिक सूची जारी करने के बाद प्रकरण तूल पकड़ रहा है. सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ता स्कूल बैग लेकर पुलिस थाने पहुंचे. दरअसल एडीएम सिटी ने सात युवा भाजपा नेताओं की अपराधिक सूची जारी की थी. वहीं, सूची जारी होने के बाद भाजपा नेताओं में रोष व्याप्त है. भाजपा नेताओं ने कहा कि जिलाबदर होने की स्थिति में हमारे बच्चे कैसे पढ़ाई करेंगे. वहीं भाजपा कार्यकर्ता थाना देहली गेट पर स्कूली बैग लेकर थाने में जमा करने पुहंचे. इस दौरान थाना देहली गेट इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया.

सात भाजपा नेताओं पर दर्ज है गंभीर मुकदमें

भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय ने बताया कि 2020 में झूठे मुकदमे में फंसाया गया. वहीं सपा सरकार में भी झूठे मुकदमों में फंसाया गया. इन मुकदमों के आधार पर हमारी हिस्ट्री शीट खोलने की तैयारी है. जिला बदर और गैंगस्टर लगाया जा रहा है. अलीगढ़ पुलिस प्रशासन हमारे घरों पर बुलडोजर चलवाने और एनकाउंटर करने की तैयारी कर रही है. भाजपा नेता विनय ने बताया कि अपने बच्चों के भविष्य का बैग पुलिस थाने में सौंपने आये हैं. क्योंकि अब हमारे बच्चे नहीं पढ़ पाएंगे.

जेल चले गये तो बच्चों की पढ़ाई लिखाई कैसे होगी

भाजपा नेता ब्रजेश कंटक ने बताया कि अलीगढ़ प्रशासन ने सात युवा भाजपा नेताओं की अपराधिक लिस्ट जारी की है. जो पुराने राजनीतिक मुकदमें है. उन्होंने बताया कि पुराने मुकदमें खोद-खोद कर निकाले जा रहे हैं. भाजपा की युवा प्रतिभा को कुचलने का कुचक्र प्रतीत हो रहा है. प्रशासन पुरानी सपा-बसपा की मानसिकता से काम कर रहा है. जो योगी और मोदी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हम जिलाबदर या जेल चले जाएंगे. तो हमारे बच्चों की पढ़ाई लिखाई कैसे होगी. इसलिए बच्चों के बस्ते और कॉपियां थाने को सौंप दिया है. हमारे बच्चे पढ़ाई लिखाई से वंचित हो जाएंगे.

Also Read: मैनपुरी में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या
हमारी सरकार, हमें ही विरोध करना पड़ रहा है

भाजपा नेता हरमीत सिंह ने कहा कि भ्रष्ट पुलिस के खेल को उजागर किया था. जिसका आज बदला निकाला जा रहा है. गरीब, शोषित की बात उठाते हैं. जो थाने में आकर अपनी बात नहीं कर पाता. जब हम उनकी बात उठाते हैं तो हम पुलिस की आंख की किरकिरी बन गए हैं. हमारी और भाजपा की छवि धूमिल कर रही है. सरकार की छवि को भी जिला प्रशासन धूमिल कर रही है. हमारी सरकार है. हमें ही विरोध करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रकरण को लेकर हम माननीय मुख्यमंत्री को शिकायत करेंगे.

रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें