Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में अलीगढ़ जनपद का ईवीएम से मतदान 10 फरवरी से होना है, हालांकि उससे पहले 3 फरवरी से 6 फरवरी तक पोस्टल बैलेट से वोट डाले जाएंगे.
3 और 4 फरवरी को जो बीएलओ अपना मतदान करने से वंचित रह गये हैं, वह कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल और विवेकानन्द कॉलेज में अपना वोट डाल सकते हैं. प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मतदान कार्मिक भी प्रातः 9.30 से अपरान्ह 12.30 बजे तक और अपरान्ह 1.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक मतदान कर सकते हैं.
Also Read: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, उत्पात मचाने वालों को किया आगाह
अलीगढ़ में 4, 5, 6 फरवरी को 80 से ऊपर आयु वाले 1223 बुजुर्ग, 607 दिव्यांग समेत कुल 1830 मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान घर पर ही करेंगे.
-
खैर में 188 बुजुर्ग, 68 दिव्यांग – कुल 256
-
बरौली में 176 बुजुर्ग, 129 दिव्यांग – कुल 305
-
अतरौली में 404 बुजुर्ग, 115 दिव्यांग – कुल 519
-
छर्रा में 98 बुजुर्ग 45, दिव्यांग कुल – 143
-
कोल में 122 बुजुर्ग, 74 दिव्यांग कुल – 196
-
शहर में 122 बुजुर्ग, 95 दिव्यांग कुल – 217
-
इगलास में 113 बुजुर्ग, 81 दिव्यांग कुल – 194
Also Read: सपा से बागी हुए प्रशांत सिंह को निषाद पार्टी ने हंडिया से बनाया उम्मीदवार, अब होगा त्रिकोणीय मुकाबला
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़