Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी जल्द ही अपने यहां शोध कार्य शुरू करने जा रही है, जिसके लिए एक विशेष कमेटी गठित की गई है. साथ ही, छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है.
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी इस बार शोध कार्य यानी पीएचडी अपने यहां से ही कराने की प्लानिंग बनाई है, जिसके लिए एक विशेष कमेटी गठित की गई है. श्री वार्ष्णेय कॉलेज, धर्मसमाज कॉलेज आदि के प्रोफेसर्स शामिल किये गये हैं. शोध समिति का गठन होने के बाद अब टॉपिक पर मंथन किया जाएगा.
Also Read: Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति-रजिस्ट्रार को अलीगढ़ में मिला आवास
शोध समिति में श्री वार्ष्णेय कॉलेज से डॉ. केशव देव वर्मा को समन्वयक, वार्ष्णेय कॉलेज से ही डॉ. रमेश कुमार, डॉ. अजय कुमार, धर्मसमाज कॉलेज से डॉ. शुभनेश कुमार गोयल, डॉ. मुकेश कुमार भारद्वाज को सदस्य व सहायक कुलपति राजा महेंद्र प्रताप विवि कैलाश चंद्र को सचिव बनाया गया है.
Also Read: Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह विवि कराएगा PHD की प्रवेश परीक्षा, यूनिवर्सिटी से जुड़ेंगे कॉलेज
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त की जाने वाली छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के सम्बंध में समाज कल्याण विभाग से सामंजस्य रखते हुए कार्य किये जाने के लिए नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. राजकीय महाविद्यालय खैर के डॉ. आरके गोस्वामी अंग्रेजी विभाग का नोडल अधिकारी व डॉ. गौरव गोयल वाणिज्य विभाग राज्य महाविद्यालय खैर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है.
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध महाविद्यालयों में रोवर्स-रेजर्स यूनिट का समन्वयक धर्मसमाज कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर शिक्षा विभाग डॉ. अंजना कुमारी को बनाया गया है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़