10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rinku Singh IPL 2023: अलीगढ़ के रिंकू सिंह लड़ते रहे आखिरी गेंद तक, हार कर भी लोगों का जीत लिया दिल

इस IPL में अलीगढ़ के रिंकू सिंह के छक्के चौके के अंदाज के चर्चे हैं. ईडेन गार्डन के मैदान में लखनऊ से एक रन से कोलकाता हार गई, लेकिन इस मैच में रिंकू सिंह ने अपने खेल से लोगों का दिल जीत लिया. रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 बालों में 67 रन बनाए. उनके फैन रिंकू की पारी को निहारते रहे.

Aligarh : “अपनी जीत पर तू इतना गुमान भी न कर ए बेखबर, इस शहर में तेरी जीत से ज्यादा कहीं मेरी हार के चर्चे हैं.” इस IPL में अलीगढ़ के रिंकू सिंह के छक्के चौके के अंदाज के चर्चे हैं. ईडेन गार्डन के मैदान में लखनऊ से एक रन से कोलकाता हार गई, लेकिन इस मैच में रिंकू सिंह ने अपने खेल से लोगों का दिल जीत लिया.

अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 बालों में 67 रन बनाए. जिसमें उनके शानदार 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे. रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 203 का था. अलीगढ़ में उनके फैन रिंकू की पारी को निहारते रहे. रिंकू कोलकाता को मैच जिता नहीं पाये, लेकिन उनके खेल की लोगों ने खूब तारीफ की.

रिंकू सिंह आखिरी तक लड़ते रहे

ईडेन गार्डन के मैदान में टॉस कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वही लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर खेलकर 176 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. लखनऊ के तरफ से निकोलस पूरन ने 58 रन का योगदान दिया. वहीं कोलकाता की शुरुआत विस्फोटक रही.

ऐसा लग रहा था कि कोलकाता आसानी से जीत जाएगी. लेकिन रवि विश्नोई की बालिंग ने कोलकाता की पारी को लड़खड़ा दिया. रवि बिश्नोई की बालिंग पर कप्तान नितीश राणा कुणाल पांड्या को कैच थमा बैठे. तो वहीं आंद्रे रसल को भी रवि बिश्नोई ने बोर्ड मारा. रिंकू सिंह आखिरी तक लड़ते रहे और अपने बल्ले से रनों की बौछार करते रहें.

रिंकू सिंह ने आईपीएल में खेली धमाकेदार पारी

वही जिस तरीके से रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी की, उसके बाद सोशल मीडिया पर रिंकू ट्रेंड करने लगे. रिंकू सिंह आखिरी के 2 ओवरों में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने धोनी और आंद्रे रसल को भी पछाड़ दिया है. रिंकू सिंह ने चेंज करते हुए अब तक धमाकेदार क्रिकेट खेली है. सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह को टीम इंडिया में खेलते देखना चाहते हैं. रिंकू सिंह भारतीय टीम की जर्सी में लोग देखने को बेताब हैं.

आक्रामक क्रिकेट खेलते है रिंकू सिंह

रिंकू सिंह की तूफानी पारी KKR को जीत नहीं दिला सकी. KKR को जीत के लिए 177 रन की जरूरत थी. कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन ही बना पाई और उसे एक रन से हार मिली. मैच में रिंकू सिंह आक्रामक अंदाज में दिखे. उन्होंने 67 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन कोलकाता को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाएं. हालांकि, लखनऊ सुपरजाइंट्स मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली इस सीजन की तीसरी टीम है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटन प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.

आंद्रे रसैल से बड़ा हीटर बने रिंकू सिंह

सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि मैच भले ही लखनऊ ने जीता, लेकिन दिल रिंकू सिंह ने जीता है. रिंकू सिंह जैसा आत्मविश्वास बहुत कम खिलाड़ियों में दिखता है. इस समय आईपीएल में आंद्रे रसैल से बड़ा हीटर रिंकू सिंह को माना जा रहा है. वही, लखनऊ एक रन से जीत हासिल की लेकिन गेम खत्म होने के बाद लखनऊ के कैप्टन और अन्य खिलाड़ियों ने रिंकू सिंह को उनकी पारी के लिए बधाई दी.

IPL 2023 की खोज है रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने नवीन उल हक के 19वें ओवर में 20 रन ठोके. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि रिंकू सिंह की परफॉर्मेंस 2011 के समय के युवराज सिंह और सुरेश रैना की झलक देखने को मिल रही है. रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग का कमाल दिखाया है. हालांकि, मैच तो नहीं जिता सकें लेकिन अपने बल्ले का दम जरूर दिखाया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्विटर पर रिंकू के प्रयास को सराहा.

वहीं हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे. रिंकू सिंह भारतीय टीम में खेलने के लिए तैयार हैं. रिंकू सिंह को IPL 2023 की खोज कहा जा रहा है. रिंकू ने इस सीजन में लगातार KKR के लिए कमाल की बैटिंग की है. उन्होंने टीम को बुरे हालात से उबारा और कई मौकों पर तो लगभग असंभव सी जीत भी दिलाई.

अपने आईपीएल के आखरी मैच में 67 रन का उच्चतम स्कोर भी किया. अलीगढ़ क्रिकेट अकादमी के संचालक अजय शर्मा ने बताया कि रिंकू लाजवाब खिलाड़ी है. आईपीएल में रिंकू ने शानदार खेल दिखाया है. IPL 2023 में रिंकू सिंह ने 474 रन बनाये हैं.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें