19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञानवापी के बाद अब अलीगढ़ की जामा मस्जिद के लिए उठी ये मांग, हिन्दू राजा की संपत्ति बता CM को लिखा पत्र

Aligarh News: अलीगढ़ में जामा मस्जिद को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. आरटीआई एक्टिविस्ट ने जामा मस्जिद को हिंदू राजाओं की संपत्ति बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए पत्र लिखा है.

Aligarh News: अलीगढ़ में जामा मस्जिद को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. जामा मस्जिद के बारे में नगर निगम से सूचना मांगने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट केशव देव ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. आरटीआई एक्टिविस्ट ने जामा मस्जिद को हिंदू राजाओं की संपत्ति बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए पत्र लिखा है. बता दें कि एक तरफ भाजपा नेत्री ने जामा मस्जिद को अवैध कहा तो कांग्रेस-सपा ने इसे बेफिजूल का मुद्दा करार दिया.

जामा मस्जिद रही हिंदू राजाओं की संपत्ति… आरटीआई एक्टिविस्ट केशव देव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि आरटीआई के तहत हुए खुलासे के बाद यह साबित हो जाता है कि अलीगढ़ की जामा मस्जिद पूर्व में हिंदू राजाओं की संपत्ति रही है. हिंदू राजाओं के द्वारा निर्मित ऊपरकोट किले का वर्णन इतिहास में भी बताया जाता है. ऊपरकोट किला तोमर वंश के राजा का राज्य था, तभी विक्रम सेन का शासन था.

Also Read: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान आमने-सामने हुए दोनों पक्ष,अदालत ने दिया ये आदेश

इसी वंश परंपरा में कालीसेन के पुत्र मुकुंदसेन, उनके बाद गोविंदसेन और फिर विजयराम के पुत्र बुद्धसेन भी अलीगढ़ के एक प्रसिद्ध शासक रहे. उनके उत्तराधिकारी मंगलसेन थे, जिन्होंने बालाए किला, जो वर्तमान में ऊपरकोट किला है, पर गंगा दर्शन के लिए कई मीनारों का निर्माण कराया. जिसे आज ऊपरकोट जामा मस्जिद में लगी मीनार बताया जाता है. यह हिंदू राजाओं का किला रहा है, इस किले में हिंदू राजाओं के अवशेष भी उपलब्ध हैं.

जामा मस्जिद की हो उच्चस्तरीय जांच… आरटीआई एक्टिविस्ट केशव देव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से जामा मस्जिद की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि इसके लिए उच्च कमेटी गठन कर, सर्वे कराकर जांच कराई जाए. केशव देव ने पत्र में लिखा है कि हिंदू राजाओं की विरासत को कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मस्जिद का रूप देकर कुछ व्यक्तियों ने अपना निजी व्यवसाय करके राष्ट्रीय संपत्ति धरोहर को कब्जा कर अपना निजी हित साधने का काम किया है.

जामा मस्जिद के बारे में यह दी गई थी जानकारी… नगर निगम ने आरटीआई के जवाब में कहा कि अलीगढ़ के ऊपर कोर्ट स्थित जामा मस्जिद सार्वजनिक भूमि पर बनी हुई है. जामा मस्जिद का मालिकाना हक किसी भी व्यक्ति विशेष पर नहीं है. जामा मस्जिद के निर्माण के बारे में कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं है.

वीडियो जारी कर किया बड़ा ऐलान… आरटीआई एक्टिविस्ट केशव देव ने 1 मिनट 33 सेकंड का वीडियो जारी करते हुए कहा है कि अलीगढ़ की जामा मस्जिद में हिंदू राजा से जुड़े अवशेष मिलेंगे. केशव देव ने ऐलान किया कि अगर जांच में हिंदू राजाओं से जुड़े अवशेष नहीं मिलते हैं, तो उन्हें ऊपर कोर्ट की जामा मस्जिद पर फांसी तक दे दी जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें