14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ मंडल में रोपे जाएंगे एक करोड़ 19 लाख से अधिक पौधे, सरकारी विभागों से स्थल चयन कर गड्ढा खोदने का निर्देश

अलीगढ़ कमिश्नर ने कहा है कि मुख्यमंत्री पर्यावरण संरक्षण के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं. उनके संकल्प की पूर्ति के लिए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर में 35 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ मंडल में जल्द ही एक करोड़ 19 लाख से अधिक पौधे रोपे जाएंगे. कमिश्नर नवदीप रिणवा ने सरकारी विभाग के अधिकारियों से स्थल चयन कर गड्ढा खोदने का कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा है. वहीं सरकारी विभागों से आवंटित लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति करने के निर्देश भी दिए गए हैं. कमिश्नर नवदीप रिणवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री प्रदेश में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए अधिकाधिक भू-भाग पर हरियाली लाना चाहते हैं. हम सभी जानते हैं कि प्रकृति के बिना कुछ नहीं है, परंतु यदि समय रहते हम सभी ने पर्यावरण संरक्षण की तरफ ध्यान नहीं दिया तो इसके भयावह परिणाम भुगतने होंगे.

पौधरोपण के लिए चलाया जाएगा अभियान

अलीगढ़ कमिश्नर ने कहा है कि मुख्यमंत्री पर्यावरण संरक्षण के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं. उनके संकल्प की पूर्ति के लिए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर में 35 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी क्रम में अलीगढ़ मंडल में सभी विभागों द्वारा 01 करोड़ 19 लाख 91 हजार 60 पौधे रोपित करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है. कमिश्नर अलीगढ़ मंडल नवदीप रिणवा ने कहा है कि हरित आवरण में वृद्धि के लिए जन आंदोलन के माध्यम से समूचे मंडल में अधिकाधिक पौधरोपण कराना है. उन्होंने बताया है कि अलीगढ़ में 43 लाख 46 हजार 900, एटा में 28 लाख 39 हजार, हाथरस में 23 लाख 85 हजार 960 एवं कासगंज में 24 लाख 19 हजार 200 समेत मंडल भर में 01 करोड़ 19 लाख 91 हजार 60 पौधे रोपित किए जाने हैं.

Also Read: सीएसजेएमयू में PHD के नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 43 विषयों में अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
मंडल के सभी विभागीय अधिकारियों को दिया गया निर्देश

उन्होंने मंडल के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्थल चयन एवं गड्ढा खुदाई की तैयारी समय से कर ली जाए, ताकि पौधरोपण के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. उन्होंने स्पष्ट किया है कि पौधरोपण राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन कार्य है, इसमें किसी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कमिश्नर ने सभी जनपदों के प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एवं सदस्य सचिव जिला पौधषारोपण समिति को निर्देशित किया है कि जन सहभागिता एवं विभागीय समन्वय प्राप्त करते हुए शासन द्वारा आवंटित लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति कर पौधरोपण सुनिश्चित कराएं.

रिपोर्ट- आलोक सिंह अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें