9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: गायक आयुष सक्सेना का म्यूजिक एल्बम ‘नखरो रानी’ लांच, जल्द बनाएंगे वेब सीरीज

अलीगढ़ के गीतकार और गायक आयुष सक्सेना की नई म्यूजिक एल्बम 'नखरो रानी' मार्केट में आ गई है. म्यूजिक एल्बम 'नखरो रानी' का विमोचन अभिनेत्री कनिका माहेश्वरी, अभिनेता मलखान यानी दीपेश राज व माहेश्वरी क्रिकेट क्लब के संरक्षक संजय माहेश्वरी ने किया.

Aligarh News: अलीगढ़ के गायक आयुष सक्सेना की नई म्यूजिक एल्बम ‘नखरों रानी’ लॉन्च हो गई है. आयुष सक्सेना जल्दी ही वेब सीरीज बनाएंगे. आयुष सक्सेना के दारू सॉन्ग पर अधिकतर शादी में डीजे पर घराती-बाराती थिरकते दिख जाते हैं.

अलीगढ़ के गीतकार और गायक आयुष सक्सेना की नई म्यूजिक एल्बम ‘नखरो रानी’ मार्केट में आ गई है. म्यूजिक एल्बम ‘नखरो रानी’ का विमोचन टीवी सीरियल दीया और बाती हम की अभिनेत्री कनिका माहेश्वरी, भाभी जी घर पर हैं के अभिनेता मलखान यानी दीपेश राज व माहेश्वरी क्रिकेट क्लब के संरक्षक संजय माहेश्वरी ने किया.

Also Read: Aligarh News: मतगणना के बाद अलीगढ़ में चलेगा बुलडोजर, ADA ने तैयार की लिस्ट
आयुष सक्सेना के साथ कनिका चावला ने किया अभिनय

म्यूजिक एल्बम नखरो रानी में आयुष सक्सेना के साथ अभिनेत्री कनिका चावला ने अभिनय किया है. यह प्रेमी और प्रेमिका के रूठने मनाने पर आधारित एल्बम है, जिसमें अलीगढ़ के यशस्वी वर्मा अक्षरा अग्रवाल साक्षर अग्रवाल सत्यवीर सिंह को भी कास्टिंग में रखा गया है. एल्बम का निर्देशन प्रत्यूष सक्सेना ने किया है व संगीत दिनेश मिश्रा ने दिया है.

Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ प्रशासन ने मतगणना को लेकर बनाया एक्शन प्लान, जानें कैसी है तैयारी

गायक आयुष सक्सेना ने प्रभात खबर से हुई बातचीत में बताया कि जल्द ही कॉमेडी पर आधारित वेब सीरीज बनाएंगे, इसमें अलीगढ़ की प्रतिभाओं को अभिनय के लिए मौका दिया जाएगा. इस समय आयुष सक्सेना महाशिवरात्रि पर भोले बाबा के एक भजन की शूटिंग में लगे हुए हैं, जो महाशिवरात्रि पर रिलीज हो सकता है.

आयुष के दारू सॉन्ग ने मचाई थी धूम

आयुष सक्सेना का एक साल पहले आयुष म्यूजिक लेवल यूट्यूब चैनल पर दारू सॉन्ग रिलीज किया गया था, जिसको 26 हजार से ज्यादा अधिक लोगों ने सराहा था. यह दारू सॉन्ग शादी-विवाह में डीजे पर भी बजता हुआ सुनायी देता है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें