15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: अलीगढ़ में फोन नहीं उठने पर 16 चौकियों पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बैठाई जांच, जानें मामला

अलीगढ़ जनपद की सभी चौकियों को जनता और पुलिस के संवाद को बढ़ाने के मकसद से सीयूजी नंबर उपलब्ध कराए गए थे. मगर शिकायत मिली कि फोन उठता नहीं है. इस पर अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी चौकियों के नंबरों को चेक करने के लिए फोन मिलवाए तो 16 चौकियों के CUG नंबर ऐसे निकले जो नहीं उठे बंद थे या लगे नहीं.

Aligarh News: अलीगढ़ जनपद के पुलिस चौकियों को दिए गए सीयूजी नंबरों पर एसएसपी ने फोन कराए, तो सच्चाई सामने आ गई. 16 चौकियों के सीयूजी नंबर नहीं लगे, कोई बंद था, तो किसी ने फोन ही नहीं उठाया. इस पर एसएसपी ने इन 16 चौकियों पर जांच बिठा दी.

16 चौकियों की होगी जांच

अलीगढ़ जनपद की सभी चौकियों को जनता और पुलिस के संवाद को बढ़ाने के मकसद से सीयूजी नंबर उपलब्ध कराए गए थे. मगर शिकायत मिली कि फोन उठता नहीं है. इस पर अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी चौकियों के नंबरों को चेक करने के लिए फोन मिलवाए, तो 16 चौकियों के सीयूजी नंबर ऐसे निकले जो नहीं उठे, बंद थे या लगे नहीं. इस बात पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इन 16 चौकियों के प्रभारियों पर विभागीय जांच बिठा दी है. अलीगढ़ में बतौर एसएसपी चार्ज संभालने के बाद कलानिधि नैथानी ने पिछले साल अप्रैल में जिले की सभी चौकी के प्रभारियों को सीयूजी नंबर आवंटित किए थे और उनकी जवाबदेही तय की गई थी. अलीगढ़ में ऐसा पहली बार हुआ था.

Also Read: UP Board Exam: अलीगढ़ में पुलिस के हाथ लगे 9 मुन्नाभाई, 18 पर FIR, जानें कब होंगे प्रैक्टिकल
लापरवाहों पर गिरेगी

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 16 चौकियों पर विभागीय जांच बिठाते हुए कहा कि समय-समय पर सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों के सीयूजी नंबर चेक कराए जाएंगे. यदि चेकिंग के दौरान कोई बंद मिला, खराब मिला या कॉल रिसीव नहीं हो पाई, तो उसके खिलाफ विभागीय जांच कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: अलीगढ़ में ADA का बुलडोजर चलते ही 100 करोड़ की प्रॉपर्टी से हटा भूमाफिया का कब्जा, लंबी है लिस्ट
क्या इन चौकियों पर गिरेगी गाज?

  • अचल ताल चौकी, गांधी पार्क

  • तुर्कमान गेट चौकी

  • गांधी पार्क चौकी

  • अमीर निशा चौकी, सिविल लाइंस

  • जिला कारागार चौकी, सिविल लाइंस

  • ज्वालापुरी चौकी, क्वार्सी

  • अतरौली गेट चौकी

  • बुढ़ासी चौकी, हरदुआगंज

  • साधु आश्रम चौकी, हरदुआगंज

  • पाली चौकी

  • अकराबाद चौकी

  • विजयगढ़ चौकी

  • गोरई चौकी, इगलास

  • पला चांद चौकी, खैर

  • जरारा चौकी, खैर

  • हल्का मालऊ चौकी, टप्पल

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें