Aligarh News: द कश्मीर फाइल्स जहां एक ओर हर एक की जुबान पर है. वहीं, दूसरी ओर द कश्मीर फाइल्स की लाइन प्रोड्यूसर रहीं अलीगढ़ की सराहना दीप को लोग उनके दुनिया छोड़ जाने के बाद भी याद कर रहे हैं. द कश्मीर फाइल्स के रूप में उनके अंतिम प्रोजेक्ट को खासा सराह रहे हैं. अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित विक्रम कॉलोनी के निवासी प्रदीप सक्सेना व अंजू सक्सेना की पुत्री सराहना दीप द कश्मीर फाइल्स फिल्म की लाइन प्रोड्यूसर रहीं. 2020 में फिल्म की टीम के साथ सराहना कश्मीर भी गई. 4 दिसंबर 2020 से 4 जनवरी 2000 21 तक मसूरी और देहरादून में फिल्म की शूटिंग में भी रहीं.
सराहना दीप के पिता प्रदीप सक्सेना ने प्रभात खबर को बताया कि सराहना की स्कूली पढ़ाई अलीगढ़ से हुई. अवर लेडी फातिमा में उन्होंने आठवीं, जाकिर हुसैन स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई की. 2007 में दिल्ली चली गई, जहां मास कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री ली, फिर मुंबई में सुभाष घई के विसलिंग वुड्स इंटरनेशनल कॉलेज से मास्टर की डिग्री ली.
सराहना दीप की मां अंजू सक्सेना ने प्रभात खबर को बताया कि पढ़ाई के दौरान ही सराहना दीप ने सुभाष घई की फिल्म कांची में को-प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया था. सराहना को पर्दे के पीछे रह कर काम करना पसंद था. इसके बाद 2020 में द कश्मीर फाइल्स को साइन किया, जहां लाइन प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी संभाली. सराहना दीप फिल्म कश्मीर फाइल में दर्शाए गए भाषा सोमली के अंतिम दर्दनाक सीन के समय भीड़ में खड़ी नजर आती हैं. साथ ही, अन्य सीन में नजर आई.
सराहना दीप, अभिनेता अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की लाडली थीं. 30 जून 2021 को जब सराहना दी अपने खुदकुशी की थी, तो अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती ने सराहना के पिता व माता से बात कर सांत्वना प्रकट की थी. वहीं, मां अंजू सक्सेना ने बताया कि सराहना की मृत्यु पर अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की शोक संवेदनाएं मिलीं. मगर दुख इस बात का है कि द कश्मीर फाइल्स के विवेक अग्निहोत्री ने आज लगभग एक साल बीत जाने के बाद भी शोक संवेदना व्यक्त नहीं की.
द कश्मीर फाइल्स में लाइन प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी संभालने के बाद कोरोना काल में लॉकडाउन ने सब अरमान चकनाचूर कर दिए. लॉकडाउन में काम ना मिलने पर सराहना दीप डिप्रेशन में चली गई और 30 जून 2021 को अलीगढ़ में उन्होंने खुदकुशी कर ली. जब द कश्मीर फाइल्स रिलीज होने के बाद सभी की सराहना पा रही है, तो द कश्मीर फाइल्स की सराहना दीप दुनिया को छोड़ कर जा चुकीं हैं.
Also Read: ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर अरविंद केजरीवाल के कमेंट पर भड़के अनुपम खेर,बोले-जख्मों पर नमक छिड़कना सही नहींरिपोर्ट : चमन शर्मा