21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में निलंबित छात्र किए गए बहाल, गणतंत्र दिवस पर लगाये थे धार्मिक नारे

अनुशासन समिति की मीटिंग 12 अप्रैल को हुई थी. इस मीटिंग में प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली की उपस्थिति में अनुशासन से संबंधित चार मामलों के बारे में सुनवाई की गई थी. वहीं सुनवाई के बाद अब आदेश जारी किया गया है.

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अनुशासन समिति ने 4 छात्रों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. इसमें सबसे चर्चित मामला 26 जनवरी को स्ट्रैची हाल में धार्मिक नारे लगाने के आरोप में पश्चिम बंगाल के छात्र वहीदुज्जमा को लेकर है. वहीदुज्जमा पर गणतंत्र दिवस पर धार्मिक नारे लगाने का आरोप था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र को निलंबित किया था. वहीं, अब छात्र को बहाल कर दिया गया है. भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई है. वहीं, अन्य आरोपी छात्र एहतेशाम जाकिर को 5 साल, शोएब अख्तर को हमेशा के लिए और शोभित सिंह को एक एकेडमिक सेशन के लिए डिबार कर दिया गया है. एएमयू की अनुशासन समिति ने महौल खराब करने वाले छात्रों पर कार्रवाई की है. ताकि कैंपस में पढ़ाई पर ध्यान दें.

गणतंत्र दिवस पर लगाया था धार्मिक नारा

हालांकि, अनुशासन समिति की मीटिंग 12 अप्रैल को हुई थी. इस मीटिंग में प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली की उपस्थिति में अनुशासन से संबंधित चार मामलों के बारे में सुनवाई की गई थी. वहीं सुनवाई के बाद अब आदेश जारी किया गया है. जिसमें पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी छात्र वहीदुज्जमा पर धार्मिक नारे लगाने का आरोप था. छात्र ने गणतंत्र दिवस पर स्ट्रेजी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में यह नारे लगाए थे. छात्र को निलंबित किया गया था. यह मामला काफी सुर्खियों में था. हालांकि वहीं दुज्जमा को बहाल कर दिया गया है. भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी के साथ राहत दी गई है.

हिन्दू छात्र को पीटने वाले को पांच साल तक दाखिला नहीं

वहीं, एक अन्य मामले में नदीम तरीन हॉल में मारपीट के आरोप में बीटेक के अंतिम वर्ष के बिहार के छात्र एहतेशाम जाकिर को निलंबित किया गया है. हालांकि उस समय क्रिकेट बैट से साथी छात्र साहिल कुमार को घायल किया गया था. एहतेशाम जाकिर का निलंबन जारी रहेगा. लेकिन परीक्षा देता रहेगा. इसके बाद 5 एकेडमिक सेशन तक दाखिला नहीं ले सकेगा.

Also Read: अलीगढ़ नगर आयुक्त ने देर रात स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, मिली कई खामियां
बीटेक छात्र शोभित सिंह को एक एकेडमिक सेशन के लिए डिबार

अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत तीसरे मामले में 9 जनवरी को कृषि अर्थशास्त्र और व्यवसाय प्रबंधन विभाग के शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार का आरोप बिहार के ही गोपालगंज के रहने वाले एमबीए के छात्र शोएब अख्तर पर था. इस मामले में उसका निलंबन वापस कर हाल से बाहर रहने के आदेश हुए हैं और भविष्य में वह एएमयू में प्रवेश नहीं ले सकेगा. वहीं अनुशासनात्मक कार्रवाई के चौथे मामले में नदीम तारीन हाल निवासी बी टेक इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष के छात्र शोभित सिंह पर बीटेक के ही छात्र साजिद हुसैन से मारपीट कर सिर फोड़ने का आरोप था. शोभित सिंह को एक एकेडमिक सेशन के लिए डिबार किया गया है.

इनपुट- आलोक सिंह अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें