11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: अलीगढ़ से विदा हुए डायनासोर, नुमाइश का हुआ रंगारंग आगाज, जानें क्या है खास

अलीगढ़ ट्रेड महोत्सव का अब समापन हो गया है.

Aligarh News: अलीगढ़ में अब डायनासोर का चलना, और चिल्लाना, नजर नहीं आएगा, क्योंकि 16 दिन रहने के बाद डायनासोर विदा हो गए. दरअसल, अलीगढ़ ट्रेड महोत्सव का अब समापन हो गया है.

अलीगढ़ ट्रेड महोत्सव हुआ संपन्न

दरअसल, 3 नवंबर से 19 दिसंबर यानी16 दिनों तक चले अलीगढ़ ट्रेड महोत्सव का समापन हो गया. रविवार देर रात तक अलीगढ़ वासियों ने डायनासोर- किंगकांग पार्क का खूब लुत्फ उठाया. सेल्फ़ी जॉन में जमकर सेल्फ़ी लीं. भूत बंगला में भूतों ने पब्लिक को खूब डराया, तो मैजिक मिरर में खुद को देखकर खूब हंसे भी.

ट्रेड महोत्सव में ये रहे आकर्षण

महोत्सव में ऊंट की सवारी का भी लोगों ने खूब आनंद लिया गया. इसके अलावा कई प्रकार के झूले, वाटर बोट की भी व्यवस्था थी. महोत्सव में कई प्रोडक्ट के आकर्षक स्टाल भी लगाए गए थे, जिनमें मेरठ की महाराजा चांट, खिलौने, खादी की शर्ट, कुर्ता जैकेट आदि उपलब्ध थी. महोत्सव में सब्जी काटने के प्रोडक्ट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, गर्म कपड़े भी थे. एक बुक स्टॉल भी लगाई गई, जिस पर किताबों का भंडार था. खाने के शौकीनों के लिए फूड प्लाजा में दाल बाटी, चूरमा, मूंग दाल कचोरी, पिज्जा, आइसक्रीम, दिल्ली की चांट, मुंबई की भेलपुरी, तंदूरी चाय, छोले भटूरे आदि का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.

ट्रेड महोत्सव खत्म, नुमाइश शुरू

जहां एक ओर मिनी नुमाइश यानी अलीगढ़ ट्रेड महोत्सव का समापन हुआ, वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ की नुमाइश शुरू हो गई. नुमाइश 10 जनवरी 2022 तक लगेगी. नुमाइश में कृष्णांजलि, कोहिनूर, मुक्ताकाश मंच पर रंगारंग कार्यक्रम होंगे. बच्चों के लिए झूले, सर्कस, मौत का कुआं, मैजिक शो उपलब्ध हैं. खरीदारी और खान-पान के लिए सैकड़ों स्टाल लगे हैं.

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें