13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में दारोगा के कारनामे से परेशान महिला ने एसपी से लगाई गुहार, बोली- आधी रात को फोन कर बुलाता है चौकी

अलीगढ़ में एक मामले की विवेचना कर रहे दारोगा पर आधी रात को फोन कर महिला को चौकी पर बुलाने का आरोप है. पीड़िता ने सिटी एसपी से मदद की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि देर रात फोन कर चौकी में बुलाता है.

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में दारोगा द्वारा आधी रात को फोन कर महिला को परेशान करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने सिटी एसपी से मदद की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि देर रात फोन कर चौकी में बुलाता है. यह वाकया थाना क्वार्सी के ज्वालापुरी चौकी का है. पीड़ित ने सिटी एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. ज्वालापुरी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार पर महिला ने गंभीर आरोप लगाया है.

रावण टीला के संजय गांधी कॉलोनी की रहने वाली गीता ने एसपी सिटी से शिकायत की है. जिसमें आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री पूनम शर्मा का उनके पति कौशल शर्मा से दहेज उत्पीड़न को लेकर थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी विवेचना पुलिस चौकी इंचार्ज ज्वालापुरी सुरेंद्र कुमार कर रहे हैं. दारोगा सुरेंद्र कुमार देर रात फोन कर परेशान करते हैं. कभी रात में 12 बजे तो कभी 1 बजे महिला को मोबाइल करके बयान देने के लिए चौकी में बुलाते हैं.

दारोगा के कारनामों से परेशान

जब महिला ने दारोगा को रात में फोन करने से मना किया और दिन में फोन करने के लिए कहा, तो दारोगा ने कहा कि मेरी ड्यूटी रात को लगती है तो रात में ही फोन करूंगा. महिला ने बताया कि 17 जून की रात में 1 बजे, 2 बजे और 3 बजे और फिर 4 बजे दरोगा ने फोन करके अपने ऑफिस पर बुला रहे थे. वहीं, बेटी ने 17 तारीख की सुबह 4 बजे फोन रिसीव किया. महिला ने बताया कि दारोगा के कारनामों से काफी परेशान है. महिला ने एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की है. दरोगा से केस की विवेचना हटाकर किसी अन्य दरोगा से कराई जाने की बात कही है. वहीं महिला ने दरोगा के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.

Also Read: अलीगढ़: गांव की मिट्टी से निकला एथलीट रिकॉर्ड बनाकर जीता गोल्ड मेडल, यूपी एथलेटिक्स संघ ने दी बधाई
क्षेत्राधिकारी को सौंपी जांच

पीड़ित महिला ने बताया कि दरोगा रात में फोन करता है. रात में ऑफिस ही बुलाता है. इस मामले में चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार ने कोर्ट में होने की बात कह कर फोन काट दिया. वहीं एसएसपी कला निधि नैथानी की तरफ से कहा गया है कि क्षेत्राधिकारी को तथ्यों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.

रिपोर्ट- आलोक अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें