यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में अलीगढ़ की 7 विधानसभा के लिए विगत 10 अक्टूबर तक 11000 के ड्राफ्ट के साथ आवेदन मांगे गए थे. अलीगढ़ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह जादौन के पास कुल 26 लोगों ने दावेदारी की है, जिसमें कोल के लिए सबसे कम 1 और बरौली में सबसे ज्यादा 7 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
कोल से एक: आगा यूनुस खान
शहर से पांच: यज्ञा अग्रवाल, हाजी अरशान खान, मनोज सक्सेना, मोहम्मद अली सुलेमान, मोहम्मद शारिक
अतरौली से दो: कुमारी संगीता राजपूत, धर्मेंद्र कुमार
छर्रा से दो: अखिलेश कुमार शर्मा, शेर पाल सिंह सविता
बरौली से सात: अनिल कुमार सिंह, विनोद कुमार पांडे, जयदीप उपाध्याय, विजय सारस्वत, सुषमा शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, धीरेंद्र सिंह चौहान
खैर से चार: रौदास सिंह जाटव, ज्ञान सिंह, रामगोपाल रैना, हेमंत कुमार
इगलास से पांच: लक्ष्मी नारायण शैलेंद्र सिंह चंदेल एम एल पापा कैलाश बाबू वाल्मीकि नितिन चौहान
इधर, कुछ समय पूर्व अलीगढ़ की कोल विधानसभा से कांग्रेस के लिए पूर्व विधायक और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल की टिकट फाइनल होने पर चर्चा गरम हुई थी, परंतु कोल में केवल एक ही दावेदारी आगा यूनुस खान की होने पर सस्पेंस बरकरार है.
विवेक बंसल ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि कोल के लिए प्रदेश हाईकमान का आदेश सर्वमान्य रहेगा. कोल से टिकट मिलने की पूरी संभावना है. विवेक बंसल को अलीगढ़ में कांग्रेस के लिए कद्दावर नेता के रूप में जाना जाता है.
विवेक बंसल की कोल सीट से टिकट पक्की होगी या नहीं? इस पर प्रभात खबर की बातचीत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह जादौन से हुई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास तो, उनकी दावेदारी नहीं आई है, केवल कोल से एक दावेदारी आई है. आगा यूनुस खान की, परंतु हो सकता है कि उन्होंने पीसीसी यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में दावेदारी की होगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी में दावेदारी करने वालों की संख्या और नाम इत्यादि की सूचना जुटाई जा रही है.
Also Read: UP Election 2022: प्रियंका की रैली में अजान, संबित पात्रा के वीडियो पर कांग्रेस बोली- श्लोक नहीं सुना?