22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board exam 2022: अलीगढ़ में 119 केंद्रों पर 28 अप्रैल से होंगे प्रैक्टिकल, 11 नए केंद्र और बने

अलीगढ़ में 153 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन्हीं केंद्रों पर अलीगढ़ के 35 राजकीय, 94 एडेड, 624 वित्तविहीन स्कूल के परीक्षार्थियों का प्रैक्टिकल होने हैं. कई प्रैक्टिकल केंद्रों पर 600 स्टूडेंट्स आवंटित हुए हैं.

Aligarh News: यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षा के बाद अब 28 अप्रैल से बोर्ड के प्रैक्टिकल शुरू हो जाएंगे. अलीगढ़ में 119 केंद्रों पर प्रैक्टिकल कराए जाएंगे. 11 नए केंद्र और बनाए गए हैं.

बनाए गए 11 नए प्रैक्टिकल केंद्र

यूपी बोर्ड ने पहली बार प्रैक्टिकल की व्यवस्था, उन केंद्रों पर की थी, जहां लिखित परीक्षाएं हुई थी. पर कुछ केंद्रों पर लैब, कुछ पर उपकरण, तो कुछ पर इंटर की मान्यता न होने की समस्या सामने आई. बोर्ड ने इस समस्या का रास्ता निकालते हुए कॉलेज के सबसे निकटतम 11 कॉलेजों को भी प्रैक्टिकल के लिए केंद्र बनाया गया है.

Also Read: CBSE Term 2 Exam: अलीगढ़ के 20 केंद्रों पर 10वीं की परीक्षा शुरू, 7 हजार से अधिक स्टूडेंट्स दे रहे एग्जाम
ये हैं नए 11 प्रैक्टिकल केंद्र

अलीगढ़ डीआईओएस धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अलीगढ़ में 119 केंद्रों पर यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल होंगे. जिले में 11 और नए केंद्र बनाए गए हैं. गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज अलीगढ़, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अतरौली, के एंड एसआरएमबी इंटर कॉलेज अतरौली, बरौली इंटर कॉलेज बरौली, स्वामी कृष्णानंद इंटर कॉलेज जलाली, डोरीलाल विद्या निकेतन इंटर कॉलेज गोंडा, लगसमा विद्या निकेतन इंटर कॉलेज मुरवार, लगसमा इंटर कॉलेज गोंडा, सुशीला देवी इंटर कॉलेज गंगीरी, लॉन्ग श्री देवी इंटर कॉलेज अर्राना बझेड़ा, राम श्री देवी स्मारक इंटर कॉलेज जरारा खैर पर भी बोर्ड के प्रैक्टिकल कराए जाएंगे.

Also Read: मथुरा-अलीगढ़-बरेली फोरलेन हाईवे के लिए 7 गांवों के 814 किसानों की ली जाएगी जमीन, इतने करोड़ होंगे खर्च
वॉइस रिकॉर्डर, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे प्रैक्टिकल

जिन कॉलेजों में इंटर के प्रैक्टिकल होने हैं, उन कॉलेजों को वॉइस रिकॉर्डर व सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश जारी हुए हैं. लैब में भी सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. यह सीसीटीवी कैमरे जिला व राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे.

20 दिन में कैसे होंगे प्रैक्टिकल

अलीगढ़ में 153 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन्हीं केंद्रों पर अलीगढ़ के 35 राजकीय, 94 एडेड, 624 वित्तविहीन स्कूल के परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल होने हैं. कई प्रैक्टिकल केंद्रों पर 600 स्टूडेंट्स आवंटित हुए हैं. एक दिन में 30 स्टूडेंट का प्रैक्टिकल हो सकता है, फिर 20 दिन में प्रैक्टिकल कैसे पूरे होंगे.

रिपोर्ट – चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें