16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board Exam में मुन्ना भाई का साया: अलीगढ़ में दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए दो फर्जी परीक्षार्थी

Aligarh News: डीआईओएस डॉ धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि डिबार किए गए केंद्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट व कंप्यूटर ऑपरेटर को कार्यशैली संदिग्ध होने के कारण तत्काल प्रभाव से परीक्षा कार्यों से हटा दिया गया है.

Aligarh News: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में अलीगढ़ से 2 मुन्ना भाई पकड़े गए, जिन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. नकलची पर कार्रवाई न करने पर 2 केंद्र व्यवस्थापकों को निलंबित कर केंद्र को डिबार कर दिया है.

2 मुन्ना भाई पकड़े, एफआईआर… यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में सचल दल प्रभारी एएओ अश्वनी कुमार पांडे ने श्रीकृष्ण पार्वती चाइल्ड्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कासिपुर में एक मुन्ना भाई पकड़ा, जो गौतमबुद्ध नगर के जेवर निवासी आमिर पुत्र मोहम्मद हसन की जगह परीक्षा दे रहा था. एडीएम वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल ने चंडौस के गांधी इंटर कॉलेज में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा. बुलंदशहर औरंगाबाद से सौरव कुमार पुत्र हरिकेश सिंह की उम्र ज्यादा लग रही थी, इस पर प्रवेश पत्र व दस्तावेज चेक किए गए, तो प्रवेश पत्र में कम उम्र दर्शाई गई थी. पकड़े गए मुन्नाभाई का फर्जी परीक्षार्थियों पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है.

2 केंद्र व्यवस्थापक निलंबित, केंद्र डिबार… विगत 4 अप्रैल को एडीएम वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल ने इंटर की गणित परीक्षा में चौधरी निहाल सिंह इंटर कॉलेज छर्रा में 2 नकलची को नकल करते पकड़ा था. नकलचियों को रेस्टीकेट कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. केंद्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक नकलचियों को बचाने में जुटे थे. इस लापरवाही को देखते हुए अलीगढ़ डीआईओएस डॉ धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक निहाल सिंह व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक संजीव शर्मा को निलंबित कर दिया. साथ ही केंद्र को डिबार करने की संस्तुति भी शासन को भेज दी गई.

स्टैटिक मजिस्ट्रेट व कंप्यूटर ऑपरेटर हटाए… डीआईओएस डॉ धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि डिबार किए गए केंद्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट व कंप्यूटर ऑपरेटर को कार्यशैली संदिग्ध होने के कारण तत्काल प्रभाव से परीक्षा कार्यों से हटा दिया गया है.

8977 ने छोड़ी अंग्रेजी की परीक्षा… हाईस्कूल की अंग्रेजी परीक्षाओं में 8977 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. अंग्रेजी नए पाठ्यक्रम में 58531 में से 49760 हाजिर, 8761 अनुपस्थित रहे. अंग्रेजी पुराने पाठ्यक्रम में 607 परीक्षार्थियों में से 387 हाजिर, 216 गैर हाजिर रहे. इंटर की 14 आसन विषयों की परीक्षा में 1394 परीक्षार्थियों में से 1316 हाजिर रहे व 78 गैर हाजिर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें