18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kalyanpur Assembly Seat: बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली कल्यानपुर सीट, इस बार क्या होगा?

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. कानपुर में बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली कल्यानपुर सीट पर अबकी बार सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

Kalyanpur Assembly Seat: उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा का चुनाव अबकी बार दिलचस्प होने वाला है. वहीं कानपुर में बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली कल्यानपुर सीट पर अबकी बार सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

दरअसल इस सीट पर आजादी के बाद से इस सीट पर 1989 तक जनता पार्टी और कांग्रेस का कब्जा रहा था. साल 1991 से 2007 तक भाजपा की प्रेम लता कटियार का कब्जा रहा. 2012 में समाजवादी पार्टी के सतीश कुमार निगम चुने गए थे. 2017 में इस सीट से लगातार पांच बार की विधायक रहने वाली प्रेम लता कटियार की बेटी नीलिमा कटियार ने जीत हासिल की है.

नीलिमा योगी सरकार में राज्यमंत्री भी है. फिलहाल 2022 का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. आपको बता दें कि वर्तमान विधायिका के कार्यकाल से क्षेत्रीय जनता नाराज है और जनता का कहना है कि नीलिमा कटियार ने विकास नहीं कराया है और सपा के पूर्व विधायक सतीश निगम ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र का विकास कराया है और यही वजह है कि अबकी बार कल्यानपुर विधानसभा सीट पर काटे की टक्कर देखने को मिलेंगी.

आपको बता दे कि इस सीट पर सबसे ज्यादा ब्राह्मण वोटरों की संख्या है.

  • ब्राह्मण मतदाता – 1.22लाख

  • ओबीसी – 1.15लाख

  • एससी – 60 हजार

  • मुस्लिम -20 हजार

  • क्षत्रिय – 10 हजार

Also Read: योगी आदित्यनाथ ने पिछले 5 सालों में गरीब का किया कल्याण, जनता दिल खोलकर करेगी मतदान- अनुराग ठाकुर

कल्यानपुर सीट पर मुद्दे की बात की जाए तक यहां पर ट्रैफिक की बड़ी समस्या है. इसके अलावा यहां पर सड़कों की भी बड़ी दिक्कत है और यहां पर जलभराव और सीवर लाइन की भी दिक्कत है. इस सीट पर भाजपा की नीलिमा कटियार, सपा के सतीश निगम, कांग्रेस से नेहा तिवारी और बसपा अरुण मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा और 5 प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में खड़े है. 20 फरवरी को तीसरे चरण में मतदान होना है और 10 मार्च को रिजल्ट घोषित होगा.

Also Read: यूपी में हम फिर भगवा लहराएंगे, संतों की नगरी को बाबा जी चलाएंगे, बरेली में भाजपा के मंचों की गूंज

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें