16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में कंटेनर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत

अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गयी है. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों युवकों की मौत की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित खैर थाना क्षेत्र के टेंटी गांव रोड पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दो बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. कंटेनर हादसे के बाद सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया. जिसके बाद कंटेनर चालक ग्रामीणों को आता देख मौके से फरार हो गया. दोनों भाई गोवर्धन से परिक्रमा लगा कर अपने घर बाइक से वापस लौट रहे थे. दोनों बुलंदशहर के ऊंचा गांव के रहने वाले हैं. वहीं दूसरी बाइक पर चल रहे बहनोई कुशल की बाइक भी डगमगा गई. जिसमें कुशल की पत्नी घायल हो गई.

कंटेनर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंदा

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों युवकों की मौत की सूचना पुलिस को दी. मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतक युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद पुलिस ने खाई में पलटा कंटेनर को जेसीबी बुलाकर खाई से बाहर निकाला और उसे जब्त कर लिया. थाना खैर इलाके के गांव नायफल निवासी केके भारद्वाज उर्फ कृष्ण भारद्वाज और उसका बड़ा भाई विशाल भारद्वाज अपने घर से बाइक पर सवार होकर खैर टेंटी गांव किसी काम से जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार आ रहे कंटेनर चालक नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Also Read: सोशल मीडिया पर पूर्व पार्षद के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर शिकायत, एसएसपी ने दिया कार्रवाई का आदेश
सड़क हादसे में दो की मौत

हादसे के बाद तेज रफ्तार कंटेनर सड़क किनारे खाई में पलट गया. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. हादसे के बाद कंटेनर चालक ग्रामीणों को आता देख फरार हो गया. एक्सीडेंट के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ पड़े दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवकों के पास से मिले आईडी प्रूफ के जरिए मौत की सूचना परिवार के लोगों को दी. सूचना मिलते ही मृतक युवकों के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और कंटेनर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात कंटेनर चालक की तलाश करते हुए कार्रवाई में जुट गई है.

इनपुट- आलोक सिंह अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें