Aligarh News: यूपी टीईटी के पेपर लिक मामले में एसटीएफ ने अलीगढ़ पहुंच कर हाज़ियापुर, टप्पल निवासी गौरव मलान को गिरफ्तार कर लिया है. गौरव मलान को पेपर देने वाले अलीगढ़ के गोंडा निवासी निर्दोष चौधरी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम अलीगढ़ में डेरा जमाए हुए है.
यूपीटेट पेपर लीक मामले में एसटीएफ अलीगढ़ पहुंची. एसटीएफ के सीईओ बृजेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बबलू को अलीगढ़ के हजियापुर, टप्पल निवासी गौरव मलान ने ही 5 लाख में पेपर बेचा था. अलीगढ़ में मेलरोज बाईपास, बन्ना देवी तिराहे से अरेस्ट कर लिया. गौरव मलान को पूछताछ के बाद शामली कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया गया आज बुधवार को आरोपित कोर्ट में पेश होगा और जेल भेज दिया जाएगा.
अरेस्ट किया गया गौरव मलान पहले से ही आधार कार्ड, स्कूल के रिकॉर्ड आदि दस्तावेज बनाता था. परीक्षा संबंधी फर्जीवाड़े के मामले में गौरव मलान को 3 साल पहले मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था. गौरव गांव में छिपकर आता था और चला जाता था
गौरव के ताऊ का लड़का बरेली में 2015 की आइटीबीपी परीक्षा में पकड़ा गया था, जो किसी अन्य की जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था. गौरव के पिता प्रमोद ने कहा कि गौरव ने एएमयू से पढ़ाई की, फिर वही रहने लगा, बहुत समय से गांव नहीं आया. हमारा गौरव से कोई नाता नहीं है. 5 महीने पहले पंचायत घर के एक झगड़े में भी गौरव पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
गिरफ्तारी के बाद गौरव मलान ने पूछताछ में बताया कि अलीगढ़ के ही गोंडा निवासी निर्दोष चौधरी ने पेपर उसे दिया था. एसटीएफ की पुलिस अब निर्दोष चौधरी की तलाश में अलीगढ़ में ही रुकी हुई है, आज निर्दोष चौधरी की भी गिरफ्तारी हो सकती है.
Also Read: UPTET 2021: पेपर लीक मामले में STF की बड़ी कार्रवाई, PNP के सचिव संजय उपाध्याय गिरफ्तार
रिपोर्ट :चमन शर्मा