21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wedding Season 2021: 14 नवंबर से फिर बजेगा बैंड-बाजा, ये है विवाह का शुभ मुहूर्त

चार माह बाद 14 नवंबर से सहालग शुरू हो रहे हैं. इस दौरान जमकर बैंड बाजा बजेगा और सजी धजी दुल्हन को लेने दूल्हे राजा जाएंगे.

Aligarh News: कोरोना का दो साल तक दंश झेलने के बाद 14 नवंबर से ऐसे सहालग शुरू हो रहे हैं, जिनमें कोरोना से पहले का एन्जॉय फिर से दिखेगा. इस बार जमकर बैंड बाजा बजेगा और सजी-धजी दुल्हन को लेने दूल्हे राजा आएंगे.

14 नवंबर से ये है विवाह का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य पंडित ह्रदय रंजन शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि 4 माह बाद 14 नवंबर से सहालग शुरू हो रहे हैं. इन शुभ मुहूर्त में विवाह सम्पन्न होंगे-

  • नवंबर 2021- 16, 20, 21, 28, 29, 30

  • दिसंबर 2021 – 1, 2, 7, 8, 9, 11, 12, 13

  • जनवरी 2022ं- 20, 22, 23, 27, 29, 30

  • फरवरी 2022- 4, 5, 6, 7, 10, 18, 19, 20

Also Read: Aligarh News: बुलेट में तेज आवाज वाला साइलेंसर लगाना पड़ेगा महंगा, भरना होगा 15,000 तक का जुर्माना
अनबूझे विवाह इन तारीखों में हो सकेंगे

जो विवाह सामान्य शुभ मुहूर्त में नहीं निकलते, उनको अनबूझे विवाह कहते हैं. इनके लिए 14 नवंबर 2021, 5 फरवरी 2022 और 4 मार्च शुभ तारीख हैं.

Also Read: Aligarh News: DAP की किल्लत पर अलीगढ़ DM ने लिया एक्शन, बनाई 10 सदस्यीय टीम

मैरिज होम, बैंड बाजा सभी हैं बुक

इस बार विवाह के लिए मैरिज होम लगातार बुक हैं. बैंड बाजे तीनों शिफ्ट में बुक हैं. कोरोना काल में मैरिज होम, बैंड बाजा वालों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ी थी. अब बैंड बाजा जमकर बजेगा.

Also Read: छठ केवल पर्व नहीं संस्कार है, देखिए भावुक कर देने वाली शॉर्ट फिल्म ‘एक छठ ऐसा भी’, प्रभात खबर की खास पेशकश

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें