Aligarh News: अलीगढ़ की मंडियों में गेहूं पहुंचना शुरू हो गया है. किसानों को गेहूं की अच्छी कीमत मिलने की सम्भावना लग रही है. जिला प्रशासन ने मंडियों में गेहूं खरीद के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.
अलीगढ़ में गेंहू खरीद के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त विधान जायसवाल की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. केन्द्र प्रभारियों एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को सम्बोधित करते हुए एडीएम वित्त ने कहा कि 1 अप्रैल से 99 क्रय केंद्रों पर 2015 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीद की जाएगी. गेंहू खरीद से पहले क्रय केन्द्रों पर बोरा, छन्नी, कांटा वारदाना, नमी मापक यंत्र सहित किसानों के लिए पेयजल, छायादार बैठने की व्यवस्था की जाएगी.
Also Read: Aligarh News: बच्चों ने फेसबुक से मां के कातिलों को पहचाना, पिछले साल कर दी गई थी हत्या
प्रदेश सरकार द्वारा गेंहू की पारदर्शी खरीद व्यवस्था के तहत ऑनलाइन खरीद व्यवस्था की गयी है, जिसकेे पंजीकरण एवं टोकन के माध्यम से ही गेंहू बिकेगा. उन्होंने निर्देश दिये कि गेंहू क्रय केंद्रों पर आने वाले कृषकों से सद्भाव पूर्ण व्यवहार करें और खरीद के बारे में उन्हें सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायें. खरीद पूर्ण पारदर्शिता एवं ईमानदारी से होनी चाहिये.
Also Read: Aligarh News: ताला नगरी में 12.5 एकड़ में बनेगा हार्डवेयर पार्क, मिलेंगी यह सुविधाएं
एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने कहा कि सभी क्रय केन्द्र संचालित होने चाहिये. क्रय केन्द्रों पर बड़े किसानों एवं कास्तकारों के साथ छोटे किसानों का भी पूरा ध्यान रखा जाए. गेंहू खरीद में केन्द्र प्रभारियों की मनमानी नहीं चलेगी. यदि कहीं कोई शिकायत पाई जाती है, तो सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
2021 में अलीगढ़ से 1 लाख 56 हजार मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गयी थी, जो प्रदेश में सर्वाधिक रही. लगभग 250 करोड़ की धनराशि गेंहू मूल्य के भुगतान के रूप में किसानों के खाते में हस्तांतरित की गयी थी.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़